UP News: पूर्वांचल का मिनी जुहू चौपाटी कही जाने वाले राममगढ़ झील (Ramgarh Lake) पर्यटकों को लुभाती है. बुधवार को यहां पर रोमांच और देशभक्ति से ओत-प्रोत कर देने वाला नजारा पर्यटकों को देखने को मिला. एनडीआरएफ (NDRF) के जवानों ने आजादी का अमृत महोत्‍सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया. नौका विहार कर रहे लोगों को इसने खूब उत्‍साहित किया.


एनडीआरएफ जवानों को बांधी गई राखी


एनडीआरएफ कमांडेंट स्वराज कमल और उनकी टीम के जवानों ने रामगढ़ ताल स्थित नौका विहार परिसर में बोट पर राष्ट्रीय ध्वज लेकर शहर क्षेत्र में हर घर में तिरंगा के प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता का संदेश दिया. वहां एक रैली का भी आयोजन किया. साथ ही साथ 11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के क्षेत्रीय प्रत्युत्तर केंद्र गोरखपुर के कैंपस परिसर में दीपशिखा मानव सेवा संस्थान की बहनों ने एनडीआरएफ के जवानों की कलाई पर राखी बांधी. 


सोशल मीडिया प्रोफाइल फोटो बदलने का आह्वान


आजादी के अमृत महोत्सव का वास्तविक उत्सव 13 से 15 अगस्त के बीच मनाया जाएगा, लेकिन हर घर तिरंगा अभियान से जुड़े कार्यक्रम 2 अगस्त से शुरू हो चुके हैं. इस अभियान का मकसद लोगों को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना है. इससे लोगों में देशभक्ति की भावना जागेगी और तिरंगे को लेकर उनमें और समझ आएगी. हर घर तिरंगा अभियान के तहत 11वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशानुसार एनडीआरएफ की टीम ने लोगों से अपनी-अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की फोटो को तिरंगे में  बदलने का आह्वान किया था.


Kaushambi: बीजेपी की 'तिरंगा यात्रा' में उड़ी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, सवाल पर तिलमिला गए राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह


हर घर तिरंगा से जुड़ी प्रतियोगिता का आयोजन


इसके अतिरिक्त शैक्षणिक संस्थान हर घर तिरंगा से जुड़ी चित्रकला प्रतियोगिताएं, क्विज और अन्य प्रतिस्पर्धाएं आयोजित कर रहे हैं. उनका मकसद इस तरह भारतीयों में देशभक्ति की भावना का संचार करना है. हालांकि घर पर तिरंगा फहराने की कड़ी में लोगों से अपेक्षा की जाती है कि वह झंडा नीति यानी फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के नियम-कायदों का ध्यान रखेंगे. मसलन फ्लैग कोड ऑफ इंडिया 2022 के तहत राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा या जमीन से छूते हुए नहीं फहरा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें -


UP Politics: बिहार के सियासी घटनाक्रम का यूपी में क्या हो सकता है असर? यहां समझें