उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गोरखपुर (Gorakhpur) पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) के गौरव बालियान ने किर्गिस्तान के बिश्केक शहर में 22 से 26 जून तक आयोजित अंडर-23 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप (Under-23 Asian Wrestling Championship) में 79 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य (ब्रॉन्ज) पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है. इसके पहले वे रूस में जूनियर विश्व कप कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक, बुल्गरिया में अंतरराष्ट्रीय रेटिंग श्रृंखला में रजत पदक और सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं.


कुश्ती प्रेमियों में खुशी का माहौल
अन्तरराष्ट्रीय क्षितिज पर भारतीय पहलवानों का शानदार प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में किर्गिस्तान के बिश्केक शहर में 22 से 26 जून, 2022 तक आयोजित अंडर-23 एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में पूर्वोत्तर रेलवे के उभरते हुए पहलवान गौरव बालियान ने 79 किलोग्राम भार वर्ग (फ्री स्टाइल) में कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है. गौरव बालियान को 79 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त होने पर पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और कुश्ती प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है. 


UP Breaking News Highlights: पूर्वोत्तर रेलवे के गौरव बालियान ने बढ़ाया देश का मान, एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल


रेल अधिकारियों ने दी बधाई
बालियान की इस उपलब्धि पर पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष योगेश मोहन, महासचिव पंकज कुमार सिंह, कुश्ती सचिव जेपी सिंह और वरिष्ठ रेल अधिकारियों ने बधाई दी है. इसके पूर्व गौरव बालियान ने ऊफा, रूस में आयोजित जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया था. सीनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप में वे स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं. 


खिलाड़ियों में खुशी
गौरव बालियान ने बुल्गारिया में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय रैंकिंग श्रृंखला में रजत पदक प्राप्त किया है. पूर्वोत्तर रेलवे के सहायक क्रीड़ाधिकारी और भारतीय कुश्ती टीम के कोच चन्द्रविजय सिंह की देखरेख में गौरव बालियान का नियमित प्रशिक्षण होता है. उनकी सफलता से पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों, कर्मचारियों और खिलाड़ियों में खुशी व्याप्त है.


Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के लिए अबतक 11 करोड़ लोगों ने दिया 3400 करोड़ रुपये का दान, ऑडिट का काम जारी