Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बीते बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. एक 3 साल की मासूम बच्ची का प्ले-वे स्कूल में पहला दिन था. स्कूल परिसर में बारिश का पानी भरा हुआ था, जिसमें डूबकर बच्ची की मौत हो गई. मौत के बाद स्कूल प्रबंधन चोट लगने और हॉस्पिटल में एडमिट करने की बात परिजनों को बताता रहा. जब बच्ची के माता-पिता अस्पताल गए, तो वहां कुछ नहीं मिला. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने बच्ची की लाश को घर भेज दिया. 


बताया जा रहा है कि बच्ची के शव को जल में प्रवाह कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. वहीं, इस मामले में परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर स्कूल मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाया है और एक्शन लेने की मांग की है. 


मामला गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के कजाकपुर इलाके का है. यहां के रहने वाले जगदीश नारायण शुक्ल सिविल कोर्ट में अधिवक्ता हैं. बुधवार 19 अक्टूबर की सुबह 8.10 पर जगदीश अपनी 3 साल की बेटी दृष्टि शुक्ला का एडमिशन कराने के लिए एपेक्स अकेडमी कजाकपुर गए थे. वहां पर स्कूल मैनेजमेंट ने जगदीश से बच्ची को छोड़ जाने के लिए कहा. स्टाफ ने कहा कि वह पूरे दिन बच्ची का ख्याल रखेंगे. जगदीश नारायण शुक्ल की बड़ी बेटी भी उसी स्कूल में पढ़ती है. यही सोचकर उन्हें स्कूल पर विश्वास था और वह छोटी बेटी दृष्टि को वहां छोड़कर चले गए. 


यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने नंदग्राम गैंग रेप को बताया संदेहास्पद, आरोप लगाने वाली महिला के बारे में दी यह जानकारी


स्कूल न बताई खेलते हुए चोट लगने की बात
इसके बाद जगदीश शुक्ला की पत्नी प्रियंका को स्कूल की तरफ से फोन आया. फोन पर बताया गया कि उनकी छोटी बेटी को खेलते-खेलते चोट लग गई है और वह अस्पताल में भर्ती है. बेटी को चोट लगने की जानकारी होते ही जगदीश और प्रियंका चंद्रा हॉस्पिटल पहुंचे. लेकिन, वहां पर अस्पताल मैनेजमेंट ने उनको बेटी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. बस यह बताया कि इस नाम की बच्ची यहां आई थी, लेकिन उसे एडमिट नहीं किया गया. न ही उसका इलाज हुआ. 


मृतक बच्ची दृष्टि के परिजनों ने बताया कि उन्हें स्कूल की तरफ से फिर फोन आया और बताया गया कि बच्ची के शव को घर भेज दिया गया है. वहीं, यह जानकारी भी दी कि स्कूल के ग्राउंड पर बारिश का पानी भरा हुआ था, जिसमें डूबकर बच्ची की मौत हो गई. यह बात सुन माता-पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई. कुछ समय बाद मृतक बच्ची के घरवालों ने शव को नदी में प्रवाहित कर दिया.


जांच के बाद स्कूल मैनेजमेंट पर लिया जाएगा एक्शन
इस संबंध में गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के कजाकपुर के रहने वाले जगदीश नारायण शुक्ला की ओर से थाने में तहरीर दी गई है. उन्होंने बताया कि उनकी 3 साल की बच्ची दृष्टि शुक्ला कजाकपुर के एपेक्स स्कूल में पहले दिन पढ़ने गई थी. बुधवार को सूचना मिली कि एक घरवालों ने अपनी 3 वर्षीय बच्ची को स्कूल की कस्टडी में दिया था. कुछ समय बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से परिजनों को बताया गया कि बच्ची को चोट लग गई है और अस्पताल में उसका ट्रीटमेंट चल रहा है. इसके बाद बच्ची के शव को स्कूल प्रबंधन ने घर पहुंचा दिया. इसकी शिकायत अभिभावकों ने थाना रामगढ़ताल पर की गई. यू कैंट इस मामले की जांच कर रहे हैं. जांच के उपरांत विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.