Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर और आसपास के जिलों के युवाओं को डीडीयू से संबद्ध 6 नए महाविद्यालयों की सौगात मिलने वाली है. इन नए महाविद्यालयों को खोलने के लिए कार्य परिषद की बैठक में हरी झंडी मिल गई है. बैठक में 38 कालेजों में युवाओं का करियर संवारने के लिए 78 नए पाठ्यक्रम को संचालित करने की भी मंजूरी दी गई है.
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंटन ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबंद्ध 6 नए कालेजों को खोलने के प्रस्ताव पर कार्य परिषद की बैठक में मुहर लगी है. कार्य परिषद ने इसके लिए मंजूर प्रदान कर दी है. कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि वर्तमान शैक्षिक सत्र से कुशीनगर जिले में तीन और देवरिया जिले में तीन नए स्थापित महाविद्यालयों में 11 नए पाठ्यक्रमों को संचालित करने की मंजूरी भी दी गई है. इसके साथ ही कार्य परिषद ने 38 महाविद्यालयों में 78 नए पाठ्यक्रम संचालित करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई.
एआई से जुड़े चार वर्षीय कोर्स को भी मंजूरी
वर्तमान शैक्षिक सत्र में संचालित होने वाले 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों को भी कार्य परिषद ने मंजूर कर दिया है. इससे पहले बोर्ड ऑफ स्टडीज, संकाय परिषद व विद्या परिषद ने अपनी स्वीकृति प्रदान की थी. कार्य परिषद ने विश्वविद्यालय में शुरू होने वाले नए शैक्षणिक कार्यक्रमों- डीफार्मा, बीफार्मा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एमएस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) में बीसीए, डेटा साइंसेज में बीसीए के पाठ्यक्रम व शुल्क संरचना को मंजूरी दे दी है. इधर, करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत 45 सहायक आचार्य पद पर कार्य कर रहे शिक्षकों के प्रमोशन को कार्य परिषद ने मंजूर कर दिया है. इसके साथ ही 17 शिक्षकों को एक साल की अवधि पूरा होने पर कंफर्म कर दिया गया है.
UG-PG प्रवेश परीक्षा की कुंजी जारी
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक प्रवेश परीक्षाओं की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है. सभी उत्तर कुंजियां विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल www.dduguadmission.in पर उपलब्ध हैं. अभ्यर्थी ओएमआर की अपनी प्रति पर अंकित अपने बुकलेट सीरीज (पी, क्यू ,आर, एस) की उत्तर कुंजी से इसका मिलान कर सकते हैं. इस वर्ष स्नातक के 14 व परास्नातक के 29 कार्यक्रमों के लिए 27 जून से 9 जुलाई तक दोनों पालियों में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की गई थी. अगले सप्ताह परिणामों की घोषणा के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी.
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने ये जानकारी देते हुए बताया कि स्नातक प्रवेश परीक्षा दे चुके कुछ अभ्यर्थियों ने अभी तक अपनी अर्हता परीक्षा यानी इंटरमीडिएट के अंक और अंकपत्र पोर्टल पर अपलोड नहीं किए है. हालांकि सभी बोर्डों द्वारा इंटरमीडिएट के अंकपत्र काफी पहले ही जारी हो चुके हैं. ऐसे अभ्यर्थियों को चिह्नित कर उन्हें कई बार संदेश भी भेजे जा चुके हैं. यदि अभ्यर्थी 14 जुलाई तक अपने अंक/अंकपत्र अपलोड नहीं करते हैं, तो उनकी रैंकिंग पर इसका प्रभाव पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Basti Kidnapping News: बस्ती में मोहित अपहरणकांड के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, सपा विधायकों ने खोला मोर्चा