Gorakhpur News: गोरखपुर में अराजक तत्वों ने तोड़ी डॉ.अम्बेडकर की प्रतिमा, प्रशासन ने पुनः किया स्थापित, आरोपियों की तलाश जारी
UP News: गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के नौवाबरी पलिपा में अराजक तत्वों ने डॉक्टर अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ दी. हालांकि प्रशासन प्रतिमा को स्थापित कर आरोपियों की तलाश में जुटा है.
Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में कुछ अराजकतत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. अराजक तत्वों ने डा. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को दो दिन पूर्व तोड़ दिया. आनन-फानन में प्रशासनिक अधिकारियों ने मूर्ति को पुनः स्थापित करा दिया. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
जिले के झंगहा थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत नौवाबरी पलिपा के टोला तिवारीजोत में आबादी की भूमि पर दो दशक पूर्व लगाई गई डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को गुरुवार की रात कुछ अराजक तत्वों ने तोड़ कर गिरा दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मूर्ति को पुनः स्थापित कराया. नौवाबरी पलिपा के टोला तिवारीजोत में आबादी की भूमि गांव के कुछ लोगों को आवंटित की गई थी.
आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
आवंटियों ने अपनी भूमि से कुछ जमीन दान देकर 1997 में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को स्थापित कगया था. अम्बेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की खबर मिलते ही एसडीएम प्रशांत वर्मा, तहसीलदार राजेश प्रताप सिंह, सीओ योगेंद्र सिंह थानाध्यक्ष झंगहा सूरज सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों ने पूरे घटनाक्रम से अधिकारियों को अवगत कराते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की.
अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शान्त कराते हुए मूर्ति को उसके स्थान पर स्थापित कराया. ग्रामीणों से तहरीर लेकर थानाध्यक्ष झंगहा को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. झंगहा थानाध्यक्ष सूरज सिंह ने बताया कि इस मामले में तूफानी निषाद, मुन्ना दुबे और संजय जायसवाल के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.
प्रतिमा को किया गया पुनः स्थापित
गोरखपुर के चौरीचौरा के एसडीएम प्रशांत वर्मा ने बताया कि तहसील क्षेत्र के नौवाबरी पलिपा के तिवारीजोत में कुछ अराजक तत्वों ने डॉ. अम्बेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया था. सूचना पाकर मौके पर अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया गया. तोड़ी गयी मूर्ति में कोई टूट नहीं हुई थी. मूर्ति को उसके जगह से उखाड़कर फेक दिया गया था. रात में ही मूर्ति को पुनः उसी स्थान पर स्थापित कराया गया. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.
सीओ चौरीचौरा योगेंद्र सिंह ने बताया कि नौवाबरी पलिपा के तिवारीजोत में डॉ. अम्बेडकर की मूर्ति को उखाड़ कर फेंकने के मामले में ग्रामीणों की तहरीर पर तीन नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. पुलिस इस घटना को लेकर सतर्कता बरतते हुए नजर बनाए हुए है.
ये भी पढें: UP Politics: सीएम योगी बने 'नंबर वन', सभी मुख्यमंत्रियों को छोड़ा पीछे, अब केवल पीएम मोदी और अमित शाह आगे