Gorakhpur News: गोरखपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर पशु तस्कर, मुठभेड़ में हुआ घायल, अलग-अलग थानों में 14 मुकदमे दर्ज
UP News: गोरखपुर में चेकिंग के दौरान पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में एक शातिर पशु तस्कर के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में शनिवार रात चेकिंग के दौरान पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम की ओर से की गई फायरिंग में एक शातिर पशु तस्कर के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. आरोपी पशु तस्कर एक दर्जन से अधिक मुकदमों में वांछित रहा है. पुलिस ने उसके पास से देसी तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गोरखपुर के चिलुआताल थानाक्षेत्र में शनिवार रात करीब 1बजे पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थानाक्षेत्र के सेमरा हरदो टोला कचनार के रहने वाले 28 वर्षीय जुल्फीकार के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें:- C-Voter Survey: क्या 2024 में अयोध्या-काशी-मथुरा का मुद्दा चुनाव पर असर डालेगा? जानिए- सर्वे में क्या मिला जवाब
आरोपी के खिलाफ कुशीनगर, देवरिया और गोरखपुर के अलग-अलग थानों में हत्या के प्रयास, पशु क्रूरता अधिनियम और एससी-एसटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में 14 मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस से मुठभेड़ के दौरान उसके अन्य साथी फरार हो गए. पशु तस्कर जुल्फीकार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है.
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
गोरखपुर के एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि चेकिंग के दौरान पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थानाक्षेत्र के सेमरा हरदो टोला कचनार के रहने वाले 28 वर्षीय जुल्फीकार को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है. उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. जुल्फिकार ने कुछ दिन पहले गुलरिहा थानाक्षेत्र में पशु तस्करी की घटना को अंजाम देने के दौरान पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित रहा है.
यह भी पढ़ें:- UP News: योगी आदित्यनाथ सरकार का बड़ा फैसला, एक नई नगर पालिका और छह नई नगर पंचायतों के गठन को दी मंजूरी