Gorakhpur News: बीएड प्रवेश परीक्षा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन केन्द्र के साथ जिले के कुल 51 केन्द्रों पर आयोजित की गई. शहर के 51 केन्द्रों पर 22,600 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. परीक्षा को अच्छे से सम्पन्न कराने के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होगी. साथ ही दो पालियों में सुबह 9 बजे से 12 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई है.
इतने अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल
गोरखपुर के साथ देवरिया और कुशीनगर में कुल 85 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित है. इसमें तीनों जिले में 37,828 अभ्यर्थी शामिल होंगे. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद को इस परीक्षा का नोडल अधिकारी बनाया गया है. महात्मा गांधी ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्लालय को परीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. गोरखपुर के 51 केन्द्रों पर 22,600, देवरिया के 20 केन्द्रों पर 8839 और कुशीनगर के 14 केन्द्रों पर 6,390 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे.
गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कालेज पर सुबह से ही अभ्यर्थियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. यूपी में लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने के बावजूद प्रशासन सबक लेता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए किसी भी परीक्षा केन्द्र के आस-पास के एरिया में फोटो कॉपी की दुकान नहीं खुली होनी चाहिए. लेकिन इसे प्रशासन की लापरवाही कहें या कुछ और यहां पर परीक्षा केन्द्र के गेट के ठीक बगल में फोटो कॉपी की दुकान खुली हुई दिखाई दी.
अभ्यर्थियों ने इस मौके पर ये कहा
महाराणा प्रताप इंटर कालेज केन्द्र पर परीक्षा देने आए अभ्यर्थी ने बताया कि उनका बीएड का पेपर है. वे इलाहाबाद के रहने वाले हैं. उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि ली है. नौकरी नहीं मिलने की वजह से बीएड की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आए हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनका पेपर अच्छा होगा.
अभ्यर्थी संजय यादव ने बताया कि उनकी तैयारी काफी अच्छी है. उन्हें 300 से अधिक अंक लाना है. वे अपना सेंटर ढूंढ रहे हैं. उन्होंने बताया कि राजनीति शास्त्र उनका विषय है. उन्हें उम्मीद है कि वे इस परीक्षा को निकाल लेंगे. साथ ही एक अभ्यर्थी सरिता कुमारी ने बताया कि उनकी बीएड की परीक्षा है. हिन्दी और अंग्रेजी की परीक्षा है. दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनका पेपर अच्छा होगा. अमृता राव और हिमांशु ने बताया कि वे गोरखपुर के उरुवा बाजार के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि उनकी तैयारी काफी अच्छी है.
ये भी पढ़ें:-
LPG Price Hike: घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी, जानिए यूपी के इन बड़े शहरों में क्या हैं दाम?