Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में गुब्बारे में गैस भरने के लिए इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को दी है. घटना चौरी-चौरा (Chauri-Chaura) थाना क्षेत्र के फुतहवा इनर चौराहा की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 35 साल के श्रीकिशन गुप्ता (Shrikishan) अपनी साइकिल पर गैस से भरे गुब्बारे बेचा करते थे.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जब वह गुब्बारे भर रहा था तभी अचानक सिलेंडर फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इससे साइकिल के पास खड़े 25 वर्षीय दिलीप शर्मा की एक आंख की रोशनी चली गई. हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया.
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, इस घटना के पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि सिलेंडर में हीलियम की जगह सस्ती एसिटिलीन गैस भरी हुई थी. चौरी चौरा के पुलिस निरीक्षक जयंत कुमार सिंह ने कहा कि, जांच की जा रही है और घटना के पीछे के कारणों का जल्द ही पता चल जाएगा. घटना चौरी-चौरा थाना क्षेत्र के फुतहवा इनर चौराहा की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 35 साल के श्रीकिशन गुप्ता अपनी साइकिल पर गैस से भरे गुब्बारे बेचा करते थे. गुब्बारे वाले की मौके पर ही मौत हो गई और एक की आंख की रोशनी चली गई. हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया.
बता दें कि हादसे का कारण गुब्बारों में भरी जाने वाली सस्ती गैस का इस्तेमाल बताया जा रहा है. इन गुब्बारों में हीलियम गैस का प्रयोग होता है, लेकिन यह गैस महंगी आती हैं. ऐसे में गुब्बारे वाले इनकी जगह सस्ती गैस एसीटीलीन गैस का इस्तेमाल करते हैं, जो बाजार में 100 रुपये प्रति किलो मिल जाता है.
यह भी पढ़ें:-