Gorakhpur News: यूपी की गोरखपुर पुलिस ने माफिया गैंगस्टर राकेश यादव पर गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. उसके चचेरे भाई अशोक यादव को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध करते हुए उसकी फॉर्च्यूनर समेत 65 लाख रुपए के वाहनों को पुलिस ने जब्त किया है. राकेश यादव और उसके भाइयों के खिलाफ संगठित गिरोह चलाने के आरोप में दो साल पहले गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में आरोपियों के मकान और संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई हुई थी. लेकिन कुछ वाहन शेष रह गए थे.
क्या है पूरा मामला?
गोरखपुर की गुलरिहा पुलिस ने गुरुवार को एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी के नेतृत्व में नायब तहसीलदार विकास कुमार, सीओ चौरीचौरा प्रशाली गंगवार ने एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट में गुलरिहा थानाक्षेत्र के झुंगिया में रहने वाले गैंगस्टर राकेश यादव और उसके चचेरे भाइयों दिनेश यादव और अशोक यादव के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए 26 जून 2021 के पूर्व के आदेश के तहत 65 लाख रुपए कीमत की फॉर्च्यूनर समेत 5 वाहनों को जब्त किए है.
पुलिस ने वाहनों को किया जब्त
एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि आदेश जारी हुए एक साल से अधिक का समय हो गया था. गैंग लीडर राकेश यादव के गैंग के सक्रिय सदस्य अशोक यादव के 5 अदद अवैध वाहन अभियुक्त अशोक यादव के कब्जे से लेकर जब्त किए गए है. उक्त पांच वाहनों को तहसीलदार सदर के द्वारा जप्त कर थाना गुलरिया में दाखिल किया गया है. गैंग लीडर राकेश यादव के विरुद्ध कई दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं. ये शातिर किस्म का हिस्ट्रीशीटर और टॉप टेन का अपराधी है. इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के पश्चात इसकी संपत्ति को 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया है.
ये भी पढ़ें:-