Gorakhpur News: गोरखपुर में सपा नेता के पिता की 126 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क, एक और बड़े एक्शन की तैयारी
Gorakhpur Police: गोरखपुर में जवाहिर यादव की 200 करोड़ की अपराध से अर्जित अन्य संपत्ति का पता भी चला है. अगले दो दिनों तक कुर्की की कार्रवाई में माफिया को 400 करोड़ का झटका लगने वाला है.
Gorakhpur News: गोरखपुर (Gorakhpur) में अब तक 100 बदमाशों के ऊपर गोरखपुर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है. इनमें कई माफियाओं की संपत्ति कुर्क भी की गई है. दरअसल, ताजा मामला हत्या के आरोपी खोराबार के रहने वाले सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख शैलेश यादव के पिता जवाहिर यादव का है. पुलिस ने चार दिनों से चल रही कुर्की की कार्रवाई में कुल 126.4 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया है.
गोरखपुर में उसकी 200 करोड़ की अपराध से अर्जित अन्य संपत्ति का पता भी चला है. अगले दो दिनों तक कुर्की की कार्रवाई में माफिया को 400 करोड़ का झटका लगने वाला है. गोरखपुर के खोराबार थानाक्षेत्र के सूबाबाजार भदरहवा के रहने वाले जवाहिर के खिलाफ जिलाधिकारी की मंजूरी मिलने के बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत चार दिन पहले ये कार्रवाई शुरू की गई है. हत्या के आरोपी जवाहर के खिलाफ 14 (1) गैंगस्टर एक्ट और यूपी गैंगस्टर एक्ट की धारा 3 (1) के तहत कार्रवाई की जा रही है.
गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि बीते चार दिनों में जवाहिर यादव की 126.4 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है. रानीडीहा स्थित कार्यालय, खोराबार सिक्टौर का प्लाट, जंगल सिकरी की जमीन, कई वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई है.
अगले दो दिनों तक चलेगी कार्रवाई
गोरखपुर के खोराबार के जंगल सिकरी स्थित आवास और सिक्टौर की आवासीय भूमि, खोराबार की आवासीय भूमि, सिक्टौर करमहिया की आवासीय भूमि, खोराबार टोला मदरहवा स्थित आवासीय भूमि, होंडा सिटी कार को जब्त किया गया है. एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि तहसीलदार सदर विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी कैण्ट योगेन्द्र सिंह और खोराबार पुलिस ने जब्तीकरण की कार्रवाई की है.
आरोपी जवाहर यादव की अन्य चल-अचल सम्पत्ति के चिन्हांकन और जब्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. अभी तक 350 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है. अनुमान है कि उसकी संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई अगले दो दिनों तक चलेगी. जो 400 करोड़ से अधिक की हो सकती है.
यह भी पढ़ें:-