UP MLC Chunav: बीजेपी एमएलसी अनूप गुप्ता ने किया जीत का दावा, विपक्ष पर कहा- 'बौने चेहरे कहां...'
गोरखपुर के प्रभारी प्रदेश महामंत्री एमएलसी अनूप गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी अलग ढपली लेकर घूम रहे हैं. नीतीश-ममता अलग घूम रहे हैं. अखिलेश यादव सोच नहीं पा रहे हैं कि किसके पीछे ढपली बजाएं.
Gorakhpur News: गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन चुनाव में गोरखपुर (Gorakhpur) के प्रभारी प्रदेश महामंत्री एमएलसी अनूप गुप्ता ने कार्यकर्ताओं में जीत का दमखम दिखाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन चुनाव में विधानसभा चुनाव की ही तरह ही बीजेपी की जीत होगी. प्रत्याशी का नाम भी कोई नहीं जानता है. 2024 के लिए भी विपक्ष ये बताए कि उनका चेहरा कौन है. विपक्ष चेहराविहीन है.
गोरखपुर के प्रभारी प्रदेश महामंत्री एमएलसी अनूप गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी अलग ढपली लेकर घूम रहे हैं. नीतीश-ममता अलग घूम रहे हैं. अखिलेश यादव सोच नहीं पा रहे हैं कि किसके पीछे ढपली बजाएं. उनके पास सशक्त, गौरवशाली और मजबूत चेहरा है, जो वैश्विक पटल पर भारत का मान-सम्मान बढ़ा रहा है. ऐसे चेहरे के सामने बौने चेहरे कहां टिकने वाले हैं.
'बैठक जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई'
गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन चुनाव की तैयारी को लेकर बीजेपी जिला इकाई की बैठक मंगलवार को रानीडीहा स्थित बीजेपी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी प्रदेश महामन्त्री एमएलसी अनूप गुप्ता और क्षेत्रीय अध्यक्ष एमएलसी डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने कहा कि गोरखपुर गोरखनाथ की पावन तपोस्थली है. जहां से जुड़ा एक-एक कार्यकर्ता तपस्वी और परिश्रमी है. जिस प्रकार विगत विधानसभा चुनाव में जिले की सभी सीटों को जीत कर कार्यकर्ताओं परिश्रम की पराकाष्ठा दिखाया था, उसी प्रकार स्नातक चुनाव में भी उसी दम-खम के साथ एक-एक मतदाताओं से सम्पर्क कर शत प्रतिशत मत बीजेपी के पक्ष में दिलवाना है.
एमएलसी अनूप गुप्ता ने कहा कि चुनाव में जीत के लिए माइक्रो प्लान बनाकर बीजेपी कार्य करती हैं. जब विपक्ष द्वारा 2024 के लिए मुहिम चलकर जीत हासिल करने की बात कही जा रही है तो वही महामंत्री बीजेपी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई चेहरा नहीं है. अखिलेश लड़ेंगे, ममता लड़ेंगी कि नीतीश लड़ेंगे यह खुद लोग तय ही नहीं कर पा रहे हैं. हमारे पास तो चेहरा है और देश ही नहीं विश्व भर में अपनी परचम लहरा रहा है. उसके आगे के यह लोग बौने रूप में है. जनता द्वारा 2024 में बीजेपी की सरकार बनाकर इतिहास कायम करेगी.
बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष एमएलसी डा. धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद है. यह हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए परम सौभाग्य का विषय है. इसके अलावा गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सर्वाधिक मतदाता गोरखपुर जिले के ही है. ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि जिले के एक एक मतदाताओं का मत बीजेपी प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह के पक्ष में दिलाकर जीत का रिकार्ड बनाएं.
बीजेपी जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कहा कि जिले के सभी कार्यकर्ता स्नातक चुनाव के भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिये संकल्पित हैं. बैठक का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ल ने किया.
बैठक में बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष चिरंजीव चौरसिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सत्येन्द्र सिन्हा, विश्वजितांशु सिंह आशु, जिला महामन्त्री राजाराम कन्नौजिया, छोटेलाल मौर्य, मनोज कुमार शुक्ल, हरिकेश राम त्रिपाठी, शेषमणि त्रिपाठी, संजय सिंह, डा. आरडी सिंह, ब्रह्मानंद शुक्ल, नरेंद्र सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डा. बच्चा पाण्डेय नवीन, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी विनय सिंह जेआरएफ, माया शंकर शुक्ल, जिला मीडिया प्रभारी केएम मझवार, इंद्र कुमार निगम, जनार्दन श्रीवास्तव, पिपरौली ब्लाक प्रमुख दिलीप कुमार यादव, कमलबास सिंह, सहित नगर पंचायत अध्यक्ष गण, ब्लाक प्रमुख गण, जिला पंचायत सदस्य गण, स्नातक चुनाव संयोजक गण, जिला पदाधिकारी गण सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें:-