Gorakhpur News: गोरखपुर में 11 अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान (Tiranga Campaign) का शुभारंभ होगा. तीन दिनों तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. महापुरुषों की मूर्ति-स्मारकों की साफ-सफाई होगी. इसके साथ ही 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाएगा. शहर के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरने वाली तिरंगा यात्रा भाजयुमो कार्यकर्ता निकालेंगे. इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ता महापुरुषों की मूर्ति-स्मारकों की साफ-सफाई करेंगे.
गोरखपुर के रानीडीहा स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय पर संयुक्त रूप से ये जानकारी क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय व प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी व गोरखपुर के जिला प्रभारी सलिल विश्नोई ने दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ 11 अगस्त से होगा. इसके पहले जिला व मण्डल स्तर की संगठनात्मक तैयारी बैठक होगी. नेता द्वय ने बताया कि पार्टी नेतृत्व द्वारा प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार 11, 12, 13 अगस्त को युवा मोर्चा कार्यकर्ता विधानसभा स्तर पर तिरंगा यात्रा निकालेंगे.
मूर्ति-स्मारकों की साफ-सफाई करेंगे कार्यकर्ता
इसके साथ ही 12 से 14 अगस्त तक भाजपा कार्यकर्ता महापुरुषों की साफ सफाई व अमर बलिदानी स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाकर वीर बलिदानियों को नमन व याद करेंगे. इस दौरान 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर जनपद स्तर पर गोष्ठी आयोजित होगी और मौन जुलूस निकाला जाएगा. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता जन-जन से संपर्क कर स्वतंत्रता दिवस पर घर-घर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे.
इस दौरान हर घर तिरंगा अभियान को लेकर गुरुवार को क्षेत्रीय कार्यालय पर गोरखपुर जिले के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला आयोजित की गई. इस कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने कहा कि देश में भारतीय जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र राजनीति संगठन है जो राष्ट्रवादी सोच के आधार पर कार्य करती है.
इस नाते संगठन के कार्यकर्ता भी राष्ट्र प्रथम का ध्येय लेकर कार्य करते हैं. भाजपा संगठन और कार्यकर्ताओं की राष्ट्रवादी सोच के क्रम में ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर में तिरंगा फहराने का संकल्प लिया है. क्षेत्रीय अध्यक्ष ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाकर राष्ट्रीय भाव का अलख जगाने का आह्वान किया.
राष्ट्रीय भावनाओं से ओत-प्रोत करने वाला है कार्यक्रम
अध्यक्षता करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष/एमएलसी गोरखपुर के जिला प्रभारी सलिल विश्नोई ने कहा कि भाजपा का हर घर तिरंगा अभियान जन-जन को राष्ट्रीय भावनाओं से ओत-प्रोत करने वाला कार्यक्रम है. इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाएं और स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित करें. उन्होंने अपने सम्बोधन में लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ चले साजिश और पड़ोसी बांग्लादेश में घटी घटनाओं से सबक लेने और सतर्क रहने की जरूरत बताई. अभियान के संयोजक जिला उपाध्यक्ष शेषमणि त्रिपाठी ने अभियान की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत किया. संचालन जिला मंत्री नरेन्द्र सिंह ने किया.
इस दौरान पूर्व मंत्री व खजनी विधायक श्रीराम चौहान, सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला, पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह, क्षेत्रीय मंत्री जनार्दन तिवारी, निरंकार त्रिपाठी, शेषमणि त्रिपाठी, महंत सिंह, ब्लाक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवाजी चन्द, संजय सिंह, नरेंद्र सिंह, सबल सिंह पालीवाल, विजय प्रताप सिंह, केएम मझवार, इंद्र कुमार निगम, सूरज निगम, संदीप विश्वकर्मा, ब्लाक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, मोर्चा के अध्यक्ष व मण्डल अध्यक्ष गण सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: 'बस एक शर्त मान लो...', छुट्टी मांगने पर महिला शिक्षिका से टीचर ने की अश्लील हरकत