Gorakhpur News: गोरखपुर (Gorakhpur) में अवैध तरीके से जीडीए (GDA) की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए अस्थाई रेस्‍टोरेंट पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. कई दिनों से मिल रही शिकायत के बाद जीडीए के नोटिस देने के बाद भी रेस्टोरेंट नहीं हटाया गया. इसके बाद मंगलवार को बुलडोजर के साथ पहुंची जीडीए की टीम ने रेस्‍टोरेंट को ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. देखते ही देखते बुलडोजर ने अस्थायी टिनशेड के बने रेस्‍टोरेंट को जमींदोज कर दिया.
 
क्या है पूरा मामला?
गोरखपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मंगलवार को जीडीए की जमीन पर अवैध रूप से बने अस्‍थायी रेस्‍टोरेंट का बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. कई दिनों से शिकायत मिलने के बाद जीडीए ने ये कार्रवाई की है. गोरखपुर के कैण्‍ट थानाक्षेत्र के गुरुंग तिराहा के पहले रामगढ़ताल पीपल डाला के पास बने अवैध रेस्‍टोरेंट पर बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान जीडीए के अधिकारियों के अलावा एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और कैण्‍ट पुलिस भी मौके पर मौजूद रही. जिससे कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार के विरोध का सामना नहीं करना पड़े.
 
जीडीए की जमीन को कराया गया साफ
गोरखपुर विकास प्राधिकरण के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कृष्‍ण रंजन ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिलने के बाद अवैध रेस्टोरेंट संचालक को अस्थायी रेस्‍टोरेंट और सामान हटाने का नोटिस दिया गया था. लेकिन इसके बावजूद रेस्‍टोरेंट को वहां से नहीं हटाया गया. इसके बाद जीडीए ने मंगलवार को दल-बल के साथ ये कार्रवाई की है. बुलडोजर से रेस्टोरेंट को ध्वस्त कर दिया गया है. उन्‍होंने बताया कि ये जगह एनजीटी के दायरे में भी आती है. ऐसे में यहां पर इस तरह के अतिक्रमण नहीं होने दिए जाएंगे.


ये भी पढ़ें:-


Mathura News: मंदिर में महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार, वायरल हो रहा था वीडियो


केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने विवादित बयान को लेकर दी सफाई, राकेश टिकैत पर कही ये बात