(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर हमले में घायल पुलिसकर्मियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की मुलाकात
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज का दौरा किया और गोरखनाथ मंदिर हमले में घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की.
Gorakhnath Mandir Attack: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज (BRD Medical College, Gorakhpur) का दौरा किया और गोरखनाथ मंदिर हमले में घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की. मोहम्मद अहमद मुर्तजा नाम के शख्स ने गोरखनाथ मंदिर के बाहर सोमवार सुबह ही पीएसी जवानों पर हमला बोला था जिसमें 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अदालत ने हमले के आरोपी 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. इसके अलावा सीएम योगी ने घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने उन्हें मामले से अवगत कराया और घटना की जानकारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
पीएसी जवानों के लिए इनाम का एलान
वहीं इस घटना को लेकर लखनऊ में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि पुलिस के जवानों पर किया गया हमला एक गंभीर साजिश का हिस्सा है और उपलब्ध तथ्यों के आधार पर कहा जा सकता है कि यह आतंकी घटना है. उन्होंने कहा कि हमलावर व्यक्ति आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए बदनीयती से मंदिर परिसर में घुसने का प्रयास कर रहा था, जिसे पीएसी एवं पुलिस के जवानों ने नाकाम कर दिया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अवनीश अवस्थी ने बताया कि हमले को नाकाम करने वाले पीएसी के जवानों गोपाल गौड़ व अनिल पासवान तथा नागरिक पुलिस के जवान अनुराग राजपूत को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच लाख रुपये इनाम के रूप में दिए जाने की घोषणा की है.
बरामद हुए सनसनीखेज दस्तावेज- एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर
दूसरी ओर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस व अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ गोरखपुर घटनास्थल पर रवाना हो गये हैं और जांच आरंभ कर दी गई है.
प्रशांत कुमार ने कहा कि आरोपी के पास से जो दस्तावेज बरामद हुए हैं, वे काफी सनसनीखेज हैं. उन्होंने कहा कि जांच अभी शुरुआती चरण में है.
यह भी पढ़ें:
UP ATS की एक टीम मुंबई के लिए रवाना, आतंकी कनेक्शन का लगाया जाएगा पता