Gorakhpur News: सीएम योगी ने वनटांगिया गांव रजही में लगाई चौपाल, डबल इंजन सरकार की गिनाईं उपलब्धियां
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया गांव रजही में जन चौपाल लगाकर गांव वालों से संवाद करते हुए कहा कि वनटांगिया गांवों में रामलला के विराजमान होने से पहले ही रामराज्य आ गया.
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया गांवों में आए बदलाव की चर्चा करते हुए कहा कि अयोध्या में तो भगवान रामलला 500 वर्ष के बाद अपने मंदिर में विराजमान हुए लेकिन वनटांगिया गांव में रामराज्य पहले ही आ गया. इस दौरान उन्होंने वनटांगिया बस्तियां के पूर्व के हालात और वर्तमान के विकास का तुलनात्मक खाका भी सबके सामने रखा.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह रजही गांव 2009 में गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में आया. इससे पहले यह बांसगांव संसदीय क्षेत्र का हिस्सा था. गोरखपुर महानगर क्षेत्र से सटे होने के बावजूद यह सुविधाओं से पूरी तरह वंचित था. न सड़क थी, न बिजली, न पानी, न स्कूल था और न ही यहां पर किसी प्रकार की कोई सुविधा थी. यहां पक्का मकान बनाना भी लोगों के लिए कठिन था.
डबल इंजन की दे रही है लोगों को सुरक्षा
सीएम ने कहा कि दस-पंद्रह साल पहले आरपीएसएफ के साथ एक विवाद हुआ था तब भी हम लोग आए थे और उस समय आंदोलन करना पड़ा था. कभी वन विभाग तो कभी पुलिस या प्रशासन के लोग यहां के लोगों को परेशान करते थे. और, आज देखिए मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार यहां के लोगों को सम्मान भी दे रही है, सुरक्षा भी दे रही है और लोगों के स्वावलंबन के लिए कार्य भी कर रही है.
उन्होंने आगे कहा कि इन वनटांगिया गांव में जहां पहले कोई जाता नहीं था, आज उनकी अपनी ग्राम पंचायतें हैं. वहां पर हर योजना का लाभ मिल रहा है. 1000 से ज्यादा आवास यहां ही मिले हैं. उज्ज्वला योजना में रसोई गैस के सिलेंडर मिले हैं, बिजली मिली है, अच्छी-खासी सड़क बन गई है. महिला स्वयं समूह भी आत्मनिर्भर बनकर कार्य कर रही हैं. राशन की सुविधा का लाभ सभी गरीबों को मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज वह इस गांव में यह जानकारी लेने आए हैं कि कितने लोगों को योजनाओं का लाभ मिल गया है और कितने लोग बाकी हैं. जिन लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला है उनका भी पंजीकरण कराकर उन्हें लाभ दिलाया जाएगा.
ग्रामीणों से जानी योजनाओं की हकीकत
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की हकीकत जानने और योजनाओं के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए देश स्तर पर शुरू हुए गांव चलो अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गांव में चौपाल लगाई. बुधवार को गोरखपुर के रजही आजादनगर (वनटांगिया गांव) पहुंचकर उन्होंने घर-घर दस्तक दी. ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें मिले लाभ के बारे में जानकारी ली. बच्चों पर प्यार लुटाया, उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा और चॉकलेट गिफ्ट कर खूब पढ़ने, आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया.
मुख्यमंत्री ने रजही में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार आने के बाद देश और प्रदेश में व्यापक परिवर्तन हुआ है. 2014 के पहले गांव को कोई पूछता नहीं था. गरीबों के बारे में कोई सोचने वाला नहीं था. महिलाओं के बारे में कोई बोलता नहीं था . नौजवानों का हाल-चाल लेने वाला कोई नहीं था. किसान तबाह था, गरीब भूखों मरता था, किसान आत्महत्या करता था. उन्होंने कहा कि जबकि आज गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के हरेक तबके के लिए सरकारी योजनाएं बेहद प्रभावी ढंग से आगे बढ़ रही हैं.
'हर परिवार को देंगे फैमिली आईडी कार्ड'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीणों को यह भी बताया कि योजनाओं का लाभ देने के साथ ही सरकार सरकार एक नया कार्ड यानी फैमिली आईडी कार्ड जारी करने वाली है. हम फैमिली आईडी कार्ड हर परिवार को देंगे. इसमें जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिला है, उनका उल्लेख होगा और जिनको नहीं मिला है उनको आने वाले समय में जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि यही रामराज्य है जहां बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ हर गरीब, किसान, नौजवान, महिला को उपलब्ध हो रहा.
ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: सीएम योगी को पाकर खिल उठे वनटांगिया गांव के लोगों के चेहरे, बूढ़े-जवान और महिलाओं ने किया स्वागत