Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गोरखपुर के औद्योगिक विकास प्राधिकरण की स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर गोरखपुर के गीडा में निवेशकों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि साल 2017 में बीजेपी की सरकार प्रदेश में आने के बाद से अपराधियों के हौसले पस्त हैं. गुंडागर्दी और माफियाओं का 2017 के पहले बोलबाला रहा है. यूपी में उद्यमी आने से कतराते रहे हैं. 2017 के बाद से माफिया और गुंडों पर सख्त कार्रवाई की गई है.
यही वजह है कि देश-विदेश से उद्यमी और निवेशक उत्तर प्रदेश में उद्योग और व्यापार के लिए इन्वेस्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 10 से 12 फरवरी 2023 तक इन्वेस्टर्स सम्मिट में देश और विदेश से निवेशक आएंगे. उन्होंने गोरखपुर के निवेशकों को भी इसमें प्रतिभाग करने का आह्वान किया.
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में विकास का औद्योगिक गलियारा तैयार करने के लिए निवेशक आगे आएं. सरकार उन्हें हर तरह की मदद उपलब्ध कराएगी. सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को शाम 6 बजे गोरखपुर के औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय के स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे. उन्होंने यहां पर 504 करोड़ रुपये की 133 निवेश परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
इसी के साथ 260 करोड़ रुपये के 49 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ और 1200 करोड़ रुपए की निवेश परियोजनाओं के 24 निवेशकों को भूमि आवंटन प्रमाण पत्र प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अगले 5 सालों में देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की है. इसके लिए उत्तर प्रदेश ग्रोथ इंजन की भूमिका में होगा. पीएम मोदी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाया जाएगा.
340 से अधिक सेवाएं निवेशकों के लिए उपलब्ध
सीएम योगी ने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल के सिंगल विंडो से ऑटो मोड पर 340 से अधिक सेवाएं निवेशकों के लिए उपलब्ध है. यह देश का सबसे बड़ा सिंगल विंडो सिस्टम है. उन्होंने कहा कि सरकार ने निवेशकों के लिए 25 सेक्टर चिन्हित किए हैं. इन सेक्टरों से जुड़े इंसेंटिव भी पोर्टल के माध्यम से ऑटो मोड पर निवेशकों को प्राप्त होते रहेंगे. किसी भी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. इन सारी व्यवस्थाओं की निगरानी और समीक्षा मुख्यमंत्री कार्यालय स्वयं करता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश इज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में देश में नंबर दो के पायदान पर है और शीघ्र ही इसे नंबर एक पर लाने का अभियान भी शुरू कर दिया गया है. यूपी में पर्याप्त लैंड बैंक है तो एमएसएमई की इकाइयों को शुरुआती 1000 दिन तक एनओसी लेने की बाध्यता नहीं है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी विकास के मापदंड पर देश में दूसरे नंबर का राज्य है. लेकिन यहां विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि उद्यमियों और व्यापारियों को सुरक्षा की गारंटी चाहिए. वे हर तरह से उनके साथ में खड़े हैं. निवेशकों का यूपी में स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर विभिन्न क्षेत्रों के उद्यम और व्यवसाय में अपार संभावनाएं हैं. बड़े उद्योगों के साथ लघु और कुटीर उद्योग कृषि से संबंधित व्यवसाय के लिए सरकार सब्सिडी उपलब्ध करा रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेशकों की दृष्टि से उद्योगों की आवश्यकता के अनुरूप स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना भी होनी चाहिए. जब अपने ही क्षेत्र की फैक्ट्री में रोजगार मिलने लगेगा तो पूर्वी उत्तर प्रदेश के युवाओं को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. स्किल डेवलपमेंट सेंटर के लिए गीडा को स्वयं तथा उद्यमियों के साथ मिलकर प्रयास करना चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि आज के दौर में किसी भी उत्पाद की डिजाइनिंग और पैकेजिंग का भी बड़ा महत्व है. अच्छी डिजाइनिंग और पैकेजिंग के बिना उत्पाद को अपेक्षित महत्ता नहीं मिल पाती है. उन्होंने गीडा को पैकेजिंग इंस्टिट्यूट खोलने की तैयारी करने का भी निर्देश दिया.
सीएम ने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस के आला अधिकारी, गीडा और बैंक के अधिकारी मिलकर युवा और प्रतिभाशाली उद्यमियों को निवेश के लिए ऋण उपलब्ध कराने के लिए बैठक के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान करें. उद्यमियों और व्यवसायियों को किसी भी तरह की दिक्कतों का त्वरित समाधान किया जाए. शासन स्तर से हल होने वाली समस्याओं के लिए पत्र लिखकर त्वरित कार्रवाई करवाएं. उन्होंने अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि गीडा से लेकर धुरियापार तक लैंड बैंक बनाएं. उन्होंने कहा कि लगातार वे इस बात पर जोर दे रहे हैं कि लैंड बैंक तैयार किया जाए.
वहीं सीएम ने आगे कहा कि यह क्षेत्र पूरी तरह से औद्योगिक गलियारे के रूप में विकसित हो जाएगा. उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि निवेशक यहां पर निवेश के लिए हर हाल में आएंगे. गोरखपुर का यह क्षेत्र जल्द ही बड़े औद्योगिक गलियारे के रूप में विकसित हो जाएगा. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि यहां के रेडीमेड गारमेंट देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बिक्री के लिए जाएंगे. क्षेत्र को रेडीमेड गारमेंट के बड़े हब के रूप में भी विकसित करने की योजना है. महिलाओं को घरेलू कार्यों के अलावा रोजगार के अवसर सुलभ होंगे. वे हर माह 10 से 15 हजार रुपए की आय की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी. यहां के उद्यमी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, होटल, रेस्टोरेंट आदि खोलकर रोजगार का सृजन कर सकते हैं.
'1998 का संकल्प आज पूरा हुआ'- सीएम योगी
इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को हृदय से बधाई देते हुए कहा कि मैं सभी का अभिनंदन करता हूं. गोरखपुर विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. पूर्वांचल और पूर्वी यूपी का पिछड़ा कहा जाने वाला इलाका विकास के नए सोपान लिख रहा है. फैक्ट्रियां एक-एक कर बंद हो रही थीं. गोरखपुर से लखनऊ जाने में 7-8 और वाराणसी जाने में 6-7 घण्टे लागते थे. वायु कनेक्टिविटी नहीं थी. ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिलता था. याद कीजिए 1990 के दशक को. गोरखपुर से वाराणसी मात्र ढाई घंटे और लखनऊ 3-4 घण्टे में पहुंचने के साथ 12 शहरों के लिए उड़ान है. खाद कारखाना और पिपराइच शुगर मिल शुरू हो चुकी है. विकास के लिए सकारात्मक सोच होनी चाहिए.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1998 में विकास का जो संकल्प लिया था, आज वो पूरा हो रहा है. गोरखपुर के प्रत्येक नागरिक का इसमें योगदान हैं, जिन्होंने उस समय के आंदोलनों में साथ दिया था. गोरखपुर स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ व्यापार और उद्योगों के साथ निवेश का हब बन रहा है. उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी गोरखपुर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. मातृ शक्ति की ताकत को समाज समझ नहीं पा रहा है. घर के साथ स्वावलंबन के लिए केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार सुविधा दे रही है. निवेश करने वाले सभी उद्यमियों को धन्यवाद देता हूं. गारमेंट फैक्ट्री के साथ महिलाएं जुड़कर घर के काम के साथ 15 हजार रुपये कमा सकती हैं. 80 फ्लैटेड फैक्ट्री की इकाइयां स्थापित जो रही है. बहुत से प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं. 1200 करोड़ रुपए का निवेश आज 24 निवेशक के द्वारा किया जा रहा है
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति से सख्ती के साथ काम किया जा रहा है, जो लोग गोरखपुर आना चाहते हैं. इसके लिए हमें भी आगे आना होगा. हर उद्यमी और व्यापारी सुरक्षा चाहता है. हमने अपराध और अपराधियों की कमर तोड़ने का काम सख्ती के साथ किया है. 2017 के पहले सरकार प्रायोजित अपराध था. गुंडागर्दी, अपराध चरम पर थी. आज उद्यमी यूपी में हर निवेशक निवेश करना चाहता है. यूपी में पहले कोई आना नहीं चाहता था. गोरखपुर के उद्यमी भी इसमें बढ़-चढ़कर भाग लीजिए. इंवेस्टर मीट में देश-दुनिया के उद्यमी और निवेशक आएंगे. जब पूर्वी यूपी में रोजगार सुलभ होगा तो यहां से रोजगार के लिए लोग बाहर नहीं जाएंगे.
इसी के साथ सीएम ने कहा कि पैकेजिंग और क्वालिटी पर हमें ध्यान देना होगा. नहीं तो हमारा प्रोडक्ट पिछड़ जाएगा. लैंड बैंक बनाइए, गीडा से धुरियापार तक लैंड बैंक लीजिए. निवेशक आएंगे, यूथ और उद्यमियों को सीधे बैंक से लोन के लिए जोड़ना होगा. जिला प्रशासन, उद्योग विभाग और गीडा उद्यमियों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए. शासन स्तर पर हल होने वाली समस्याओं को भी त्वरित कार्रवाई के लिए पत्र लिखें. उन्होंने अंत में स्थापना दिवस पर सभी निवेशकों और गणमान्य लोगों को शुभकामना दी. आभार ज्ञापन गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल ने किया.
यह भी पढ़ें:-
Watch: शिवपाल यादव का दावा- 'रघुराज शाक्य को क्लर्क की नौकरी दिलाई, फिर विधायक और सांसद बनाया'