Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर (Gorakhpur) के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बाढ़ ग्रस्त कैंपियरगंज और सहजनवा क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कैंपियरगंज के जे पी इंटर कॉलेज और ताई जनवा के मुरारी इंटर कॉलेज में बाढ़ पीड़ितों में राशन का वितरण किया और उनका हाल जाना. उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों की हर मुश्किल में साथ खड़ी है. राशन से लेकर आवास के क्षतिग्रस्त होने पर उन्हें मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 2 से 3 दिन में बाढ़ का पानी कम होने लगेगा. 


सीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश 
सीएम ने कहा कि दीपावाली की साफ-सफाई के पहले बाढ़ का पानी उतरने पर अपने घर और गांव को स्वच्छ बनाएं जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा उत्पन्न न हो सके. उन्होंने संबंधित विभागों को भी निर्देश दिया कि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए और शहर से लेकर गांव तक दिवाली के पहले सड़कें और मोहल्लों के साथ गांव को भी सुंदर बनाया जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार सुबह 11 बजे कैंपियरगंज के जेपी इंटर कॉलेज पहुंचे. गोरखनाथ मंदिर का हवाई सर्वेक्षण करते हुए बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हाल भी जानते रहे. इस दौरान जे पी इंटर कॉलेज में उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. उनके बीच राशन वितरण के साथ ही मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि मुश्किल की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं. सरकार उन्हें हर संभव मदद देगी.


बाढ़ पीड़ितों में राशन का वितरण किया
कैंपियरगंज क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए सहजनवा के मुरारी इंटर कॉलेज पहुंचे. यहां पर भी उन्होंने बाढ़ पीड़ितों में राशन का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को चाकलेट देकर दुलार किया. साथ ही उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को संबोधित करते हुए कहा कि वे पिछले 3 दिनों से प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, कैम्पियरगंज, सहजनवां का निरीक्षण किया गया है.


सीएम और उनके सरकार के मंत्री बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. जिनके मकान ढह गए हैं उन्हें सीएम फंड से 1 लाख 20 हजार रुपए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन घरों में पानी घुस गया है उनके रहने की व्यवस्था और दो समय का भोजन उपलब्ध कराया जाए. साथ ही मौत होने पर 4 लाख रुपये, अंग-भंग पर 75 हजार रुपए और पशुओं की हानि पर भी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. सीएम ने आगे कहा कि फसल के नुकसान पर भी मुआवजा मिलेगा. 2-3 दिनों में पानी उतर जाएगा. इसके बाद साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. दीपावली पर सड़क और मोहल्लों में भी साफ-सफाई का ध्यान विभाग दें.आपदा के समय सरकार आपके साथ है.


यह भी पढ़ें:-


Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मामले में वाराणसी कोर्ट का फैसला, कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने की मांग खारिज