Gorakhpur News: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) रविवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर (Gorakhpur) आ रहे हैं. मुख्यमंत्री फ्लाईओवर, सीवरेज, जलनिकासी और फोरलेन के बड़े प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ करने आ रहे हैं. सीएम योगी 1821.61 करोड़ रुपए की लागत वाली चार परियोजनाओं का शिलान्यास रविवार शाम 4 बजे वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में करेंगे. यहां सीएम उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे. इसी के साथ सीएम 28 नवंबर को सुबह 10 बजे सामूहिक विवाह में नवयुगलों को आशीर्वाद देंगे. ये कार्यक्रम रामगढ़ताल नौका विहार रोड स्थित चंपा देवी पार्क में होगा.


गोरखपुर के नगर आयुक्‍त अविनाश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, उनमें महानगर में जलभराव की समस्या का ठोस समाधान करने वाली गोड़धोइया नाला प्रोजेक्ट भी है. गोड़धोइया नाला और रामगढ़ताल के जीर्णोद्धार के साथ नाले के इंटरसेप्शन, डायवर्जन, ट्रीटमेंट के निर्माण से संबंधित परियोजना की कुल लागत 474.42 करोड़ रुपए है. रविवार को ही सीएम योगी 561.34 करोड़ रुपए की लागत वाली गोरखपुर सीवरेज योजना सी पार्ट 2 की भी आधारशिला रखेंगे.


फ्लाईओवर का भी किया जाएगा शिलान्यास
नगर आयुक्‍त ने बताया कि उनके हाथों 96.50 करोड़ रुपए की लागत वाले जेल बाईपास फोरलेन पर खजांची चौराहे के फ्लाईओवर का भी शिलान्यास होगा. इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद खजांची चौराहे पर लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिलेगी. इसके साथ ही भटहट से बांसस्थान मार्ग के फोरलेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री करेंगे. इस प्रोजेक्ट की लागत 689.35 करोड़ रुपए है.


यह फोरलेन भटहट के पिपरी में निर्माणाधीन प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय तक सुगम यातायात उपलब्ध कराने में मददगार होगा. नाला अतिक्रमण मुक्त होने से इसके केचमेंट की विभिन्न कालोनियों में जलभराव की समस्या का भी निदान हो जाएगा. इस परियोजना में गोड़धोइया नाले के दोनों तरफ सौंदर्यीकरण तथा रोड लैंडस्कैपिंग का कार्य भी कराया जाएगा. इससे आसपास के क्षेत्र के लोगों को घूमने-टहलने, रोजगार पर्यटन आदि का भी लाभ मिलेगा.


गोड़धोइया नाला प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने के बाद यह नाला न केवल अतिक्रमण मुक्त होगा बल्कि इससे 2.20 लाख की आबादी सीवरेज व जलभराव की समस्या से निजात पाएगी. कार्यदायी संस्था जल निगम इस कार्य को करेगी. इसमें 19.364 किमी इंटरसेप्टिंग सीवर लाइन, 38 एमएलडी की एक एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) 61 एमएलडी एमपीएस (मॉलिक्यूलर प्रॉपर्टी स्पेक्ट्रोमेट्री), 19.364 किमी आरसीसी नाला निर्माण और 22 ब्रिज/कल्वर्ट आदि के कार्य प्रस्तावित हैं. इसके अंतर्गत कुल 17 वार्डों बिछिया जंगल तुलसीराम पश्चिमी, शिवपुर शहबाजगंज, जंगल शालिग्राम, बिछिया जंगल तुलसीराम पूर्वी, रेलवे बिछिया कॉलोनी, शाहपुर, भेड़ियागढ़, घोसीपुरवा, सेमरा, बशारतपुर, मानबेला, राप्तीनगर, लोहिया नगर, जंगल नकहा, राम जानकी नगर, शक्तिनगर एवं चक्सा हुसैन से जनित सीवेज जो नाले में बहते हैं, उन्हें प्रस्तावित 38 एमएलडी एसटीपी पर शोधित कर रामगढ़ताल में प्रवाहित किया जाएगा.


सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
गोरखपुर के एसपी नार्थ मनोज अवस्‍थी शनिवार को स्‍पोर्ट्स कालेज का निरीक्षण कर सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जायजा लेने के लिए पहुंचे. उन्‍होंने सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए तैयारी के साथ सुरक्षा के इंतजाम को पुख्‍ता करने के निर्देश दिए. उन्‍होंने बताया कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए जा रहे हैं. उनके आगमन से कार्यक्रम तक कार्यक्रम स्‍थल से लेकर आसपास की ऊंची बिल्डिंगों पर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्‍तैद रहेगी.


गोरखपुर के जिला समाज कल्‍याण अधिकारी वशिष्‍ठ नारायण ने बताया क‍ि सोमवार (28 नवंबर) को सीएम योगी सुबह 10 बजे चंपा देवी पार्क मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के समारोह में शामिल होकर नवयुगलों को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे. इस समारोह में एक हजार जोड़ों का विवाह प्रस्तावित है. एक हजार जोड़े उनके पास आ चुके हैं. इसमें 35 हजार रुपए वधु के खाते में जाएंगे. 10 हजार रुपए की सामग्री दी जाएगी. इसमें हॉकिंस का कुकर देंगे. चांदी के पायल, बिछिया और लड़की और लड़के के कपड़े दिए जाएंगे. उन्‍होंने बताया कि गांव-गांव में घूमकर खंड विकास कार्यालय के कर्मचारी नवयुगलों का सत्‍यापन कर रहे हैं. जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचा जा सके.


यह भी पढ़ें:-


'हमारी पत्नी से कहा बाहर मत निकलना, सड़कों से बेगुनाहों को उठाकर ले गए', आजम खान का गंभीर आरोप