Gorakhpur News: गोरखपुर (Gorakhpur) में बाढ़ के बाद जहां लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसी बीच एक अच्छी तस्वीर भी देखने को मिल रही है. दरअसल, गोरखपुर में बाढ़ प्रभावित स्कूलों के लिए वैकल्पिक स्थान मुहैया कराकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 139 विधालय बाढ़ पीड़ित हैं. इन स्कूलों के बच्चों को जहां पर जगह खाली है. वहां पर व्यवस्था करके पढ़ाया जा रहा है. 


विभाग की तरफ से पढ़ाई जारी रखने के निर्देश
बता दें कि गोरखपुर में राप्ती, रोहिन और कुआनो नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. इसके चलते सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. यही कारण है कि अधिकांश स्कूल भी पानी में डूब गए हैं. जिसके बाद विभाग ने आपदा की इस स्थिति में भी बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए यह कदम उठाया है. इसी के साथ न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार ने बताया कि करीब 139 विधालय बाढ़ प्रभावित हैं. स्कूलों के पास जहां जगह खाली है, वहां व्यवस्था करके पढ़ाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं.



इतने स्कूल बाढ़ से हैं प्रभावित


बता दें कि जिले में बाढ़ से प्रभावित 139 स्कूल हैं जिनमें सबसे ज्यादा 50 स्कूल बड़हलगंज में हैं. गोरखपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. यही वजह है कि विभाग ने आपदा की इस स्थिति में बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए यह कदम उठाया है. गोरखपुर में नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही है जिसके बाद जिले के कई इलाके इस वक्त पानी में डूबे हुए हैं. हालांकि सरकार द्वारा लगातार लोगों को आश्वस्त किया जा रहा है कि हम आपके साथ हैं.


यह भी पढ़ें:-


UP News: केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर ने अखिलेश यादव को बताया 'धोखेबाज', बोले- मुलायम सिंह से किया धोखा