Gorakhpur News: पुलिस के लिए सिरदर्द बने पशु तस्कर लगातार चुनौती दे रहे हैं. गोरखपुर (Gorakhpur) में बीती रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. पशु तस्कर के पैर में गोली लगने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिकअप, बोलेरो और तमंचा-कारतूस बरामद किया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
गोरखपुर के चौरीचौरा थानाक्षेत्र के सोनबरसा में रात 12 बजे चेकिंग में चौरी चौरा पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में तस्कर हरेंद्र यादव कुशीनगर के दाहिने पैर में गोली लगी. जिसे तत्काल उपचार हेतु बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिये भेजा गया है. दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. घायल गिरफ्तार आरोपी गुलरिहा थाने में दर्ज हत्या के प्रयास धारा 307, 504, 506, 427, 336, 7 सीएलए एक्ट में वांछित चल रहा था. हरेंद्र के खिलाफ पहले से ही 6 केस कुशीनगर और गोरखपुर के थानों में दर्ज हैं.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने अखिलेश चौहान और गौतम गौड़ को पकड़ा है. अखिलेश पर 5 केस दर्ज है. पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा, कारतूस और गाड़ी बरामद किया है. हरेंद्र के खिलाफ गोरखपुर के गुलरिहा समेत कुशीनगर के कसया और हाटा थाने में पशु क्ररता, गो-हत्या और हत्या के प्रयास समेत कुल 6 मुकदमें दर्ज हैं. अखिलेश चौहान के खिलाफ देवरिया जिले में पशु क्रूरता, गोहत्या समेत विभिन्न धाराओं में कुल पांच मुकदमें दर्ज हैं.
एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि पशु तस्करों को पकड़ने के लिए रविवार की आधी रात को चेकिंग की जा रही थी. कुशीनगर रोड पर चौरीचौरा के सोनाबरसा में रात 12 बजे के बाद पशु तस्करों की दो गाड़ियां आती दिखी. चौरीचौरा थानेदार और उनकी टीम ने रोकने का प्रयास किया तो पिकअप और बोलेरो सवार पशु तस्कर भागने लगे. पुलिस टीम ने पीछा किया तो वे डोमरी मार्ग मुड़ गए और कुछ दूर आगे जाने के बाद पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया और दो अन्य पकड़ लिए गए जबकि अन्य पशु तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. एसपी नार्थ ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं अन्य दोनों से पूछताछ कर उनके गिरोह के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ें:-