Gorakhpur News: मानसून की पहली बारिश में गोरखपुर शहर पानी-पानी हो गया है. बुधवार सुबह 4 बजे से लगातार हो रही बारिश से सड़कें लबालब भर गई हैं. कई मोहल्लों-कॉलोनियां तक जलमग्न हो गई. लोगों के घरों और दुकान तक में पानी भर गया है. शहर की कॉलोनियों, मोहल्लों और सरकारी दफ्तरों, निजी संस्थानों के परिसर में भी पानी लग गया. भोर में 4 बजे से लगातार 8 घंटे तक गरज के साथ हुई मूसलाधार बारिश की वजह से जहां किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. तो वहीं भीषण-गर्मी और उमस से भी शहर के लोगों को राहत मिली है.
इन सड़कों पर भरा पानी
गोरखपुर में मानसून ने बुधवार की सुबह चार बजे दस्तक दी है. मूसलाधार बारिश से कुछ ही घंटों में शहर की सड़कें पानी से लबालब भर गईं. तेज गरज और चमक के साथ लगातार 8 घंटे तक बारिश होती रही. इस दौरान टाउनहाल, शास्त्री चौक, सिविल लाइन्स, गोलघर, घोषकंपनी, रेतीरोड, गोरखनाथ, हुमायूंपुर, उर्दू बाजार, रेती रोड, नखास, खूनीपुर, गीता प्रेस रोड, घंटाघर, बेतियाहाता समेत शहर की अधिकतर सड़कों पर एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया. गोरखपुर के रेती से नखास की ओर जाने वाली सड़क पर घर और दुकानों के अंदर पानी घुसने से टीवी-फ्रीज की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में भी पानी भर गया.
रेतीरोड पर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाने वाले राजकुमार गुप्ता ने बताया कि हर बारिश में उनके घर और दुकान में बरसात का पानी घुस जाता है. बु्धवार सुबह से लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से उनके घर और दुकान में पानी घुस गया है. टीवी और फ्रिज को रैक पर रखकर किसी तरह से सुरक्षित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस रोड पर अधिकतर दुकान और घरों में पानी घुस गया है. इससे उन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. व्यापार भी प्रभावित हो रहा है.
दामिनी एप्प से अब बिजली गिरने का पता चलेगा
गोरखपुर के हुमायूंपुर के रहने वाले विशाल ने बताया कि सुबह से ही बारिश हो रही है. सड़क के साथ घरों और बाहर गलियों में भी पानी भर गया है. उन्होंने बताया कि पहली बारिश में ही शहर का ये हाल है. नगर निगम के आलाधिकारियों को इसे संज्ञान लेकर पानी के निकासी की व्यवस्था करनी चाहिए. हुमायूंपुर की रहने वाली श्रीमती रितु सिंह ने कहा कि बरसात के पहले ही नगर निगम को नाला-नालियों की सफाई के साथ मरम्मत का काम भी पूरा कर लेना चाहिए था. अधिकारी पहले से ही सचेत रहते तो इस बार फिर ये दशा नहीं होती.
लगातार हो रही बारिश से जहां लोगों को राहत मिली है. तो वहीं किसानों के चेहरे भी खिल गए है. इस बीच जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय की ओर से तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही लोगों को अपनी और परिवार की जान-माल की सुरक्षा के लिए अपने मोबाइल में दामिनी एप डाउनलोड करने को कहा गया है. इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि दामिनी एप के माध्यम से घर से निकलने के पहले ये सुनिश्चित कर लें कि उनके आसपास के इलाके में 15 मिनट के भीतर कहीं बिजली गिरने की संभावना तो नहीं है. इस एप के माध्यम से ये जाना जा सकता है कि आसपास के इलाके में 15 मिनट में कहीं भी बिजली गिरने की संभावना है कि नहीं है. इससे सुरक्षित होकर अपने काम पर जाया जा सकता है.
क्या सपा गठबंधन में बढ़ेगी तकरार, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कर दिया बड़ा एलान