गोरखपुर में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, टीम ने पकड़ी 25 क्विंटल एक्सपायरी मिठाई
UP: दीपावली लेकर फूड विभाग की टीम लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. गोरखपुर खाद्य विभाग ने 25 क्विंटल एक्सपायरी मिठाई पकड़ी है. छापेमारी से मिलावटखोरो में हड़कंप मचा है.
Food Department Raid: दिवाली के त्योहार में मेहमानों का मुंह मीठा कराने के लिए मिठाई खरीदने जा रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. ऐसा न हो कि दिवाली के पहले ही सेहत का दिवाला निकल जाए. मिठाई के बाजार में मीठे जहर के सौदागरों का काला खेल त्योहार शुरू होने के पहले ही शुरू हो चुका है. एक्सपायरी खाद्य पदार्थों और अधोमानक प्रोडक्ट से तैयार एक्सपायरी मिठाईयों से बाजार पट चुका है. गोरखपुर में खाद्य विभाग की टीम ने एक फैक्ट्री पर छापेमारी में भारी मात्रा में अपमिश्रित बर्फी और मिल्क केक बरामद किया है. स्टोर रूम में 25 क्विंटल एक्सपायरी मिठाइयों को बरामद करने के साथ गंदगी भी पाई गई है. टीम ने नमूनों को जांच के लिए भेज दिया है.
गोरखपुर के करीमनगर स्थित मुस्कान ट्रेडर्स के मिठाई के कारखाने पर शुक्रवार 25 अक्टूबर को त्योहार को देखते हुए जब खाद्य विभाग टीम पहुंची, तो अधिकारियों के होश उड़ गए. फैक्ट्री में नियमों को ताक पर रखकर मिठाई, मिल्क केक और बर्फी तैयार की जा रही थी. कारखाने में गंदगी को देखकर अधिकारियों ने फैक्ट्री प्रोपराइटर सदाचारी जायसवाल को फटकार लगाई. अधिकारी तब हैरत में पड़ गए, जब जांच में अपमिश्रित बर्फी और मिल्क केक बरामद किया. मुस्कान ट्रेडर्स के प्रोपराइटर सदाचारी जायसवाल को नोटिस भी जारी किया गया है.
टीम 25 क्विंटल एक्सपायरी मिठाई पकड़ी
सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) डॉ. सुधीर कुमार सिंह व मुख्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में 12 खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने शाहपुर थानाक्षेत्र के करीमनगर में छापेमारी की गई. जहां पर टीम ने मुस्कान ट्रेडर्स प्रोपराइटर सदाचारी जायसवाल के यहां से टोडा बर्फी मिल्क केक के पांच नमूने संग्रहित किया गया. इसके साथ ही टीम ने मौके पर ही मोबाइल फूड लैब में जांच की गई, तो मिठाइयां अपमिश्रित पाई गई. टीम ने करीब 25 क्विंटल एक्सपायरी डेट की पड़ी मिठाइयों को जब्त करके नष्ट की कार्रवाई की गई है.
गोरखपुर के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इसको लेकर लगातार तीन टीमों को गठित कर कार्रवाई की जा रही है. टीम ने शुक्रवार को करीमनगर में मुस्कान ट्रेडर्स के निर्माण इकाई पर छापेमारी की गई, तो यहां पर बड़ी मात्रा में अपमिश्रित डोडा बर्फी, मिल्क केक पाया गया. साथ स्टोर रूम में एक्सपायरी मिठाइयां भी रखी हुई थी. एक्सपायरी मिठाइयों को जब्त कर नष्ट कराया गया. निर्माण इकाई में अत्यधिक गंदगी पाई गई. प्रतिष्ठान के मालिक को नोटिस भी जारी किया गया है कि सुधार करें, अन्यथा लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढे़ं: खैर उपचुनाव: चमन नगरिया गांव के ग्रामीणों ने वोटिंग के बहिष्कार का ऐलान किया, जानें क्या रखी मांग