(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gorakhpur News: सेना में भर्ती का झांसा देकर ठगी करने वाला गैंग सरगना गिरफ्तार, एक दर्जन से अधिक युवाओं को बना चुके हैं शिकार
UP News: गोरखपुर में सेना में भर्ती के नाम पर युवाओं को ठगी का शिकार बनाकर एक करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गैंग के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Gorakhpur News: गोरखपुर (Gorakhpur) में सेना में भर्ती के नाम पर युवाओं को ठगी का शिकार बनाकर एक करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गैंग के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गैंग ने एक दर्जन से अधिक युवाओं को अपना शिकार बनाया है. गैंग के सदस्यों ने इन युवाओं को अलग-अलग शहरों के अलग-अलग संस्थानों में घुमाकर झांसा दिया और हर युवा से 5 से 7 लाख रुपए की ठगी करके फरार हो गए. ठगी के शिकार हुए युवाओं ने जुलाई महीने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
क्या है पूरा मामला?
यूपी के गोरखपुर में युवाओं को सेना में नौकरी का झांसा देकर प्रत्येक युवाओं से 5 से 7 लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचापन गोरखपुर के सिकरीगंज के रजवल गांव के रहने वाले नन्हे लाल यादव (42 वर्ष) के रूप में हुई है. उसके खिलाफ जुलाई माह में एक दर्जन से अधिक युवाओं ने 5 से 7 लाख रुपए ठगी का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई थी. सिकरीगंज पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी. उसने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर एक दर्जन से अधिक युवाओं को झांसा देकर फंसाया. युवाओं को सेना में भर्ती कराने के नाम पर झांसी, रांची, जयपुर और लखनऊ में ले जाकर संस्थानों में घुमाकर उन्हें गुमराह कर बेवकूफ बनाते रहे हैं. इसके बाद जब युवाओं को ठगे जाने का शक हुआ, तो उन्होंने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस की मानें, तो दर्जनभर से अधिक युवाओं से करोड़ों रुपए की ठगी इस गैंग के द्वारा की गई है.
यह भी पढ़ें:- Watch: अखिलेश यादव पर ब्रजेश पाठक का शायराना अंदाज में पलटवार, कहा- ये झूठ और फरेब का जहर...
पुलिस ने गैंग सरगना को किया गिरफ्तार
एसपी साउथ एके सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी नन्हे लाल यादव को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. इनका गिरोह नौजवानों को अपने विश्वास में लेकर सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते रहे हैं. ये उन्हें नौकरी के नाम पर अपने प्रभाव में लेकर उनसे 5 से 7 लाख रुपए ऐठते हैं. पूछताछ में पता चला है कि इनका एक गिरोह है. कैलाश यादव, शुक्ला, प्रमोद गिरि और नन्हें लाल यादव दर्जनभर से अधिक युवाओं से झांसी, रांची, जयपुर और लखनऊ में ले जाकर संस्थानों में घुमाकर उन्हें गुमराह कर बेवकूफ बनाते रहे हैं. जुलाई माह में इस गिरोह के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. तफ्तीश प्रारम्भ हुई, तो रैकेट का पर्दाफाश हो गया है. सहजनवां में भी इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिन युवाओं को इसके गिरफ्तारी की सूचना मिल रही है, वे भ्रम में थे वो भी यहां पर एफआईआर कराने के लिए तहरीर दे रहे हैं. इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई के साथ संपत्ति के कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें:- Watch: अखिलेश यादव पर ब्रजेश पाठक का शायराना अंदाज में पलटवार, कहा- ये झूठ और फरेब का जहर...