Gorakhpur News: दो दिन से जाम में फंसे रहे कई दूल्हे और बाराती, फिर स्टीमर और बाइक से पहुंच कर हुई शादी
UP News: दोहरीघाट-बड़हलगंज पुल के पास शनिवार को एक ट्रक खराब हो जाने की वजह से पटना चौराहे पर भीषण जाम लग गया. जिसकी वजह से लोग दो दिनों तक जाम फंसे रहे. वीडियो वायरल होने पर प्रशासन हरकत में आया.
Gorakhpur News: गोरखपुर में उस वक्त ट्रैफिक व्यवस्था धराशायी हो गई, जब जाम के झाम लोग दो दिनों तक फंसे रहें. सड़कों पर ऐसा जाम लगा कि हर आमोखास इससे जूझता हुआ दिखाई दिया. जाम की वजह से कई दूल्हे और बाराती शादी में काफी देर से पहुंच सके. किसी को स्टीमर तो किसी को बाइक का सहारा लेना पड़ा. सबसे ज्यादा सांसत में तो दुल्हों की जान पड़ गई, वहीं दुल्हन और घराती भी परेशान होते रहे.
ट्रक खराब होने की वजह से लगा जाम
दक्षिणांचल के बड़हलगंज में शनिवार को दोहरीघाट-बड़हलगंज पुल के पास एक ट्रक खराब हो जाने की वजह से पटना चौराहे पर भीषण जाम लग गया. स्थानीय प्रशासन ने खराब ट्रक को सड़क से हटाने से प्रयास नहीं किया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शनिवार दोपहर 3:00 बजे से रविवार की देर शाम तक 30 घंटे जाम लगा रहा. जो जाम में फंस गया, वह टस से मस नहीं हो सका. गाड़ियां सड़क पर केछुए की चाल रेंगती रहीं. सोशल मीडिया पर जाम का वीडियो वायरल होने के बाद चिल्लू पार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और एसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर से संपर्क किया. इसके बाद मौके पर पहुंचे वाला अधिकारियों ने आनन-फ़ानन में ट्रक को वहां से हटवाया और रास्ते को चालू कराया.
जब जाम में फंस गए दुल्हे
दक्षिणांचल के ग्रामीण इलाके कस्बा बड़हलगंज और दोहरीघाट पुल से लेकर पटना चौराहे तक लगे जाम की वजह से मऊ और आजमगढ़ जाने वाली बारात और बारातियों की और भी सांसत हो गई. जैसे-तैसे लग्न का समय बीतने के बाद दूल्हे मंडप में पहुंच सके. वही जब तक बारात वधू पक्ष के दरवाजे तक पहुंची तब तक विवाह की रस्में पूरी हो चुकी थी.
मामला मुख्यालय तक पहुंचा तो दम कृष्णा करुण रस और एसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर बड़हलगंज पहुंचे और जब आला अधिकारियों ने कमान संभाली तो 1 घंटे में जाम को दूर किया जा सका. इस दौरान डीएम और एसपी को जाम खुलवाने के लिए मऊ और आजमगढ़ के आला अधिकारियों से भी बात करनी पड़ी. वाहनों की नो एंट्री करने के साथ रूट को मेंटेन किया गया और कई थानों की पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस को लगाकर यातायात को शुरू कराया गया.
नदी पार करके पहुंचे बाराती
जाम में फंसे दूल्हे और बारातियों ने ऐसी बुरी स्थिति को देखते हुए अपनी गाड़ियां जाम में ही छोड़ दी और पैदल सरयू घाट पर पहुंच गए. इसके बाद स्टीमर बुक करके नदी पार कर शादी में पहुंच सके. गोरखपुर के बड़हलगंज क्षेत्र के सिधुवापार (कुरांव) के रहने वाले राम गोविंद यादव की भांजी की शादी 9 दिसंबर को आजमगढ़ जिले के मोहम्मदागंज गोहना से होनी थी. वे अपनी कर से बड़े भाई अरविंद और श्री गोविंद के साथ निकले. उन्हें इमली घोटाई की रस्म में शामिल होना था. शाम 7:00 वे पटना घाट चौक पर लगे जाम में फंस गए. रात 9:00 बजे तक 2 घंटे बाद भी वह पल तक नहीं पहुंच सके. इसके बाद में सरयू घाट पर पहुंचे और स्टीमर बुक करके प्रति व्यक्ति डेढ़ सौ रुपए किराए देकर दोहरीघाट पहुंचे और वहां से दूसरी गाड़ी करके भांजी की शादी में रस्मो-रिवाज निभाने पहुंच सके.
बारातियों पैदल तय किया 5 किलोमीटर का सफर
चौतीसा गांव के रहने वाले रजत शाही की बारात शनिवार को आजमगढ़ जिले में गई थी. बारात जाम में न फंसे इसके लिए दोपहर में ही निकल गई. बारात में शामिल गांव के संजीव शाही ने बताया कि वह बारात कर रात में करीब 1:00 बजे दोहरीघाट से पेट्रोल पंप के पास जाम में फंस गए. जाम इतना भीषण था कि सुबह 5:00 बजे पुल तक पहुंचे 1 घंटे में पुल पार करने के बाद गाड़ी छोड़कर पैदल ही गांव के लिए निकल पड़े. उन्हें 5 किलोमीटर की दूरी तय करने में 5 घंटे का समय लग गया.
ये भी पढ़ें: Railway Alert News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, यूपी जाने वाली कई ट्रेन 15 जनवरी तक रद्द, देखें पूरी लिस्ट