Gorakhpur News: सोते हुए परिवार पर गिरा कच्चा मकान, एक की मौत, 5 घायल
गोरखपुर में सुबह 4 बजे हादसा हो गया. घर में सो रहे 6 लोगों पर खपरैल का मकान गिर गया. इस हादसे में 22 साल के युवक की मौत हो गई. वहीं पांच अन्य लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
Gorakhpur: यूपी के गोरखपुर में सुबह 4 बजे के आसपास बड़ा हादसा हो गया. कोतवाली थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर में शनिवार की सुबह खपरैल का मकान ढहने से छह लोग उसके नीचे दब गए. कोतवाली पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सभी को बाहर निकाला. इसमें 22 साल के युवक की मकान के नीचे दबने की वजह से मौत हो गई. वहीं पांच अन्य लोगों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां पांचों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं
कोतवाली थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर में खपरैल के मकान में 65 साल के रामदुलारे किराए पर रहते रहे हैं. उनके साथ परिवार में निर्मला, अनुराधा, रानू, रागिनी और रजत उर्फ राजा रहते हैं. शनिवार की सुबह 4 बजे के करीब खपरैल का मकान भरभरा कर ढह गया. इसमें परिवार के सभी लोग दब गए. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने मकान के नीचे दबे सभी छह लोगों को अस्पताल भिजवाया. जहां 22 साल के रजत उर्फ राजा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. अन्य लोगों का इलाज चल रहा है.
ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत
स्वामी विवेकानंद सेवा मिशन के प्रभारी डॉ. विनय ने बताया कि खपरैल के मकान का मलबा गिरने की जानकारी लोगों ने दी. नंदिनी नाम की लड़की को हाथ खींचकर निकाला गया, वो बच गई. राजा नाम का लड़का अंदर दबा हुआ था, ऑक्सीजन की कमी की वजह से उसकी मौत हो गई. अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि खपरैल के मकान में कुल छह लोग रह रहे थे.
गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर में खपरैल का मकान ढह गया था. घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर एसडीआरएफ के साथ थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. मकान में छह लोग दबे हुए थे. सभी लोगों को बाहर निकाला गया. उन्हें बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इनमें 22 वर्षीय रजत की मौत हो गई है. अन्य सभी लोग स्वस्थ और खतरे से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें