गोरखपुर में लगाए ‘घमंड टूटने की बधाई’ के पोस्टर, नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने उतरवाया
UP News: गोरखपुर शहर एक होर्डिंग्स की वजह से चर्चाओं मे है. शहर के कई इलाकों में लगे होर्डिंग्स मे लिखा था कि ‘घमंड टूटने की बधाई’. हालांकि प्रशासन ने इन होर्डिंग को हटवा दिया है.
Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में गुरुवार की सुबह से ही शहर के कई इलाकों में लगा होर्डिंग्स चर्चा का विषय बन गया. होर्डिंग में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था कि ‘घमंड टूटने की बधाई’. इन होर्डिंग को शहर के मुख्य मार्गों और चौराहों-तिराहों पर लगाया गया. हर आने-जाने वाले राहगीरों की नजर होर्डिंग्स पर पड़ी, तो वे भी हैरत में पड़ गए. आनन-फानन में पुलिस प्रशासन और नगर निगम की ओर से होर्डिंग्स पर लगे बैनर को उतरवाया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर में होर्डिंग पर लगा ये बैनर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया.
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के चुनाव के परिणाम आने के ठीक दो दिन बाद लगे इस होर्डिंग पर लगे बैनर पर लाल और हरे रंग के बैकग्राउंड पर झंडे के इफेक्ट दिख रहे हैं. इस पर साइकिल भी बनी हुई है. हालांकि इसमें किसी पार्टी के लिए किसी तरह की टिप्पणी नहीं की गई है लेकिन लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा की 80 सीटों को जीतने के दावों के परिणाम को देखें तो ये होर्डिंग्स लोगों को उसी ओर इशारा करती हुई दिखती है. हैरत की बात ये है कि होर्डिंग के बीच में ‘घमंड टूटने की बधाई’ के अलावा कुछ नहीं लिखा है.
नगर आयुक्त ने कही जांच की बात
इसके नीचे बैनर को लगवाने वाले के नाम भी लिखे हैं. बैनर के दाहिनी ओर यशवर्धन मिश्रा समाजसेवी और बाईं ओर गौतम यादव छात्रनेता गोरखपुर विश्वविद्यालय लिखा है. हैरत की बात ये है कि इस वायरल हो रही होर्डिंग्स का जब किसी राहगीर ने फोटो खींचकर वायरल किया, तो एक होर्डिंग्स पर बैनर लगाते हुए एक शख्स काफी ऊंचाई पर चढ़ा हुआ भी दिखाई दे रहा है. जब शहर के मुख्य चौराहों और मार्गों पर इस बैनर को काफी ऊंचाई पर पोल के सहारे खड़े होर्डिंग्स पर लगाए जाने की जानकारी पुलिस-प्रशासन को मिली, तो आनन-फानन में इसे उतारने की कवायद शुरू हुई, लेकिन मीडियाकर्मियों के पहुंच जाने के बाद इसे उतरवाने के लिए मजदूरों को लगाया गया.
इस संबंध में गोरखपुर के नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि इस होर्डिंग का कॉन्ट्रैक्ट होता है. इस पर कौन से बैनर-पोस्टर लगाए जा रहे हैं, इसकी जानकारी कांट्रैक्टर को होती है. उन्होंने इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की है, लेकिन इसे लेकर उन लोगों ने भी अनभिज्ञता जताई है. किसी ने शरारत में इसे लगवाया है, तो इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Baghpat News: छोटी बहन मम्मी से करती थी शिकायत, भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट