Gorakhpur News: पूर्वोत्तर रेलवे यात्री प्रधान रेलवे है. इस क्षेत्र में यात्रियों की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है. इस रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से देश के महानगरों के साथ अन्य प्रमुख नगरों के लिए यात्रा करने वाले आरम्भिक यात्रियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रिकॉर्ड संख्या में विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. एनईआर के स्टेशनों से वित्तीय वर्ष के शुरुआती तिमाही में रिकार्ड 4.52 करोड़ यात्रियों ने सफर किया. बीते साल की प्रथम तिमाही की तुलना में इस वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में 17.79 प्रतिशत यात्रियों की संख्या बढ़ गई है.


पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम तिमाही में अप्रैल से जून माह तक एनईआर के स्टेशनों से 4.42 करोड़ यात्रियों से सफर किया है. उन्‍होंने बताया कि बीते वित्तीय वर्ष 2023-24 की प्रथम तिमाही में ये संख्‍या 3.84 करोड़ रही है. पिछले साल की प्रथम तिमाही की यात्रियों की संख्या में इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही की यात्री संख्‍या में 17.79 प्रतिशत वृद्धि हुई है. बीते वर्ष के प्रथम तिमाही की तुलना में वर्तमान तिमाही में 68 लाख अधिक यात्रियों ने यात्रा की. वित्‍तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम तिमाही में जून माह में 778.07 करोड़ रुपए की आय हुई, जो गत वर्ष के इसी अवधि की आय 714.60 करोड़ रुपए की आय की तुलना में 8.88 प्रतिशत अधिक है.


यात्रियों की भीड़ को देखते हुए चलाई स्पेशल ट्रेन
वित्त वर्ष 2024-25 के प्रथम तिमाही माह जून, 2024 तक यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से देश के महानगरों व अन्य प्रमुख नगरों के लिये 156 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें 1,326 फेरों में चलाई गई हैं. इसके अतिरिक्त 125 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से होकर देश के प्रमुख नगरों के लिये 850 फेरों में चलाई गई हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से होकर कुल 281 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 2,176 फेरों में चलाई जा रही हैं. इन ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों के माध्यम से यात्रा सुगम हो रही है. यात्रियों की बढ़ती संख्या के अनुरूप रिकार्ड संख्या में विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. यात्रीगण ट्रेनों की टाइमिंग, डायवर्सन की जानकारी एनटीईएस मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल पर प्राप्त कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Kushinagar News: मवन नाले का बांध टूटने से सैकड़ो एकड़ फसल बर्बाद, डीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण