Gorakhpur News: गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है. 5 जनवरी से 12 जनवरी तक कार्य दिवस में 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कमिश्नर न्यायालय में नामांकन होगा. बुधवार को ही कमिश्नर कोर्ट और बाहर चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतजाम को पूरा कर लिया गया. इसके साथ ही बैरिकेडिंग भी कर दी गई. गुरुवार को पहले दिन कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया. हालांकि अभी किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है.


गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले 17 जिलों के 2.48 लाख मतदाताओं द्वारा प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला किया जाएगा. इनमें 1.64 लाख पुरुष और 84 हजार महिला मतदाता शामिल है. गोरखपुर के कमिश्नर कोर्ट के बाहर गुरुवार को नामांकन के पहले दिन बैरिकेडिंग के साथ ही भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. पहले दिन कुल 14 उम्मीदवारों ने पर्चा खरीदा. 


5 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू
गोरखपुर के अपर आयुक्‍त और सहायक निर्वाचन अधिकारी अजय कांत सैनी ने बताया कि पहले दिन पर्चा लेने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उन्होंने बताया कि 12 जनवरी तक पर्चा यानी नामांकन दाखिल किया जा सकता है. इसके बाद 16 जनवरी तक नाम वापस लेने का समय रहेगा. 30 जनवरी को मतदान और 2 फरवरी को मतगणना होगी. गोरखपुर के एडीएम फाइनेंस राजेश सिंह ने बताया कि 5 जनवरी से गोरखपुर-फैजाबाद खण्‍ड स्‍नातक निर्वाचन क्षेत्र की नामां‍कन प्रक्रिया प्रारम्‍भ हो गई है. कोई भी 12 जनवरी तक नामांकन लेकर भरकर जमा कर सकता है. 12 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक ये प्रक्रिया चलेगी. इसके बाद 13 को समीक्षा होगी. 16 जनवरी तक नाम वापसी की जा सकती है. 


गोरखपुर की एसपी क्राइम इंदु प्रभा ने बताया कि एमएलसी के चुनाव के लिए 17 जनपदों की नामांकन की प्रक्रिया यहां पर चल रही है. उन्‍होंने बताया कि यहां पर पुलिस के साथ पीएसी को भी तैनात किया गया है. बैरिकेडिंग भी की गई है. चुनाव को सकुशल संपन्‍न कराया जाएगा. गोरखपुर के कमिश्‍नर कोर्ट में पर्चा लेने के लिए आए सिविल कोर्ट के अधिवक्‍ता गोविंद उपाध्‍याय ने कहा कि शिक्षक और कला-संगीत से एमएलसी जाते हैं. लेकिन इतने बड़े अधिवक्‍ता वर्ग में कोई एमएलसी नहीं है. यही वजह है कि वे चुनाव मैदान में हैं. जिससे अधिवक्‍ता वर्ग का भी एक एमएलसी होना चाहिए. उनका मकसद है कि अधिवक्‍ता निर्वाचन क्षेत्र लागू होना चाहिए. 


2 फरवरी को की जाएगी मतगणना
निर्वाचन आयोग की तरफ से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक 5 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होकर 12 जनवरी तक चलेगी. 13 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 16 जनवरी को नाम वापसी होगी. 30 जनवरी को मतदान होगा. मतगणना 2 फरवरी को होगी. जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक मतदान की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी करने के लिए गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक क्षेत्र के सभी 17 जिलों में 321 बूथ बनाए गए हैं. गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह का कार्यकाल 12 फरवरी को पूरा होगा. 30 जनवरी को सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा. 2 फरवरी को मतगणना की जाएगी.


यह भी पढ़ें:- Prayagraj: बसपा में शामिल होते ही माफिया अतीक अहमद की पत्नी बोलीं - 'दलितों पर अत्याचार हुआ तो मेरे बेटे लाठी लेकर सबसे आगे खड़े रहेंगे'