Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में चरित्र पर शक के चलते पति ने पत्‍नी की गला दबाकर हत्‍या कर दी. दो बच्‍चों के पिता को शक था कि उसके बाहर जाने के बाद मोहल्‍ले का ही रहने वाला एक युवक उसके घर आ जाता है. इसे लेकर उसका पत्‍नी से कई बार विवाद हो चुका था. आरोपी घर पर ही किराना की दुकान चलाता है. इसके अलावा सुबह और दोपहर में वो ई-रिक्‍शा से स्‍कूली बच्‍चों को घर से स्‍कूल और स्‍कूल से घर पहुंचाता रहा है. 


घटना को अंजाम देने के दौरान उसके दोनों बच्‍चे घर पर नहीं थे. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया. गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्‍नोई ने बताया कि गोरखपुर के राजघाट थानाक्षेत्र के खुर्रमपुर (Khurrampur) के रहने वाले शरद चन्‍द पाल ने 47 वर्षीय पत्‍नी नीलम पाल की गला दबाकर हत्‍या कर दी. 


क्या है पूरा मामला?
गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार ने बताया कि शरद चन्‍द को शक रहा है कि उसका मोहल्‍ले के दूसरे युवक से अवैध संबंध रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी थाने में पहुंचा और पत्‍नी की हत्‍या की बात बताई. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की, तो घटना सही पाई गई.


कमरे में नीलम पाल (47 वर्ष) की लाश पड़ी थी. पुलिस ने लाश को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी शरद चन्‍द पाल के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर न्‍यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. आरोपी ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब उसके दोनों बच्‍चे घर पर नहीं थे.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: नेताजी को पद्म विभूषण मिलने पर 'खुश' नहीं हैं बहू डिंपल यादव, मोदी सरकार से की ये मांग