Gorakhpur News: पूरे देश में सांसद खेल महाकुंभ का अलग-अलग जिलों में शुभारंभ हुआ है. सभी विधानसभाओं में होने वाले इस खेल महोत्सव में ग्रामीण अंचल की उभरती हुई प्रतिभाओं को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर छा जाने का अवसर मिलेगा. गोरखपुर (Gorakhpur) में सांसद रवि किशन ने इस के शुभारंभ के अवसर पर रेसलिंग विवाद पर कहा कि खेल मंत्रालय इस मामले में जांच कर रहा है. इस पर कुछ भी बोलना ठीक नहीं है.
सांसद रवि किशन ने कहा कि जल्द ही इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ बोल रहा है, इसका निर्णय खेल मंत्रालय के ऊपर छोड़ते हैं. गोरखपुर के रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हमारी युवा नशे से दूर रहें और खेल गतिविधियों में अधिक से अधिक बढ़ चढ़ कर भाग लें. इसके लिए प्रधानमंत्री ने बहुत ही सराहनीय पहल की है, इसका भी स्वागत करते हैं.
सांसद रवि किशन ने कहा कि गलत रास्ते पर कदम बढ़ाने के बजाय अपनी खेल प्रतिभाओं को युवा निखारें और आगे बढ़ें. इससे ग्रामीण अंचल से निकलने वाली खेल प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन होगा. बच्चे और युवा नशे से दूर रहेंगे तो उनकी खेल प्रतिभा और निखरेगी.
इस दौरान ये बोले सांसद रवि किशन
सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि खेल प्रतिभाएं ग्रामीण अंचल से निकलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर प्रतिभा दिखा रही हैं. उन्हें काफी अवसर मिलेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्साहवर्धन से सभी सांसदों ने इसका आज शुभारंभ किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण अंचल की खेल प्रतिभाओं को मंच देने के लिए इस तरह के आयोजन का प्रोत्साहन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद देते हैं कि उनके आदेश से महाकुंभ की यह सोच पूरे देश के सभी सांसद कर रहे हैं. मेरे बच्चों को यहां पर रुचि फिटनेस में गलत नशे से और नशा मुक्त भारत की पहल है.
सांसद रवि किशन ने कहा कि बच्चे फिटनेस और स्पोर्टस में रहेंगे तो पदक जीतेंगे. ओलंपिक में जाएंगे अपना भविष्य बनाएंगे. बच्चा जब फिट रहता है तो पूरा परिवार फिट रहता है. यह सोच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की है. इसके समापन के अवसर पर वह चाहते हैं कि प्रधानमंत्री खुद वर्चुअल इससे जुड़े. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथइस कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित रहेंगे. गोरखपुर की अलग-अलग विधानसभाओं में इसका आयोजन किया जाएगा. ग्रामीण अंचल की प्रतिभाएं विश्व फलक पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगी. इस अवसर पर रेसलिंग दौड़ और कबड्डी प्रतियोगिता का उन्होंने शुभारंभ भी किया और कहा खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया. कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुति भी की गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें:-