Gorakhpur News: गोरखपुर में दूसरी बार जीतकर सांसद बनने के बाद रवि किशन ने गोरखपुर के लोगों को पहला तोहफा ‘हॉस्पिटल ऑन व्‍हील्‍स’ के रूप में दिया. ये एक-एक करोड़ रुपए की लागत से तैयार एक चलता फिरता अस्‍पताल है. इसमें चिकित्‍सक, मेडिकल स्‍टाफ के साथ पूरी टीम मौजूद रहेगी. आपात स्थिति में गंभीर मरीजों को चिकित्‍सीय सुविधा के लिए अस्‍पताल पहुंचाने के लिए ये चलता-फिरता अस्‍पताल है. इसमें 10 तरह की जांच और दवाइयां भी निःशुल्क रहेगी.


सांसद रवि किशन ने बताया कि वो गोरखपुर के लोगों को दूसरी बार चुनाव में आशीर्वाद मिलने के बाद पहला तोहफा देने जा रहे हैं. स्माइल फाउंडेशन की ओर से 1-1 करोड़ रुपए की लागत से तैयार ‘हॉस्पिटल ऑन व्‍हील्‍स’ का शुभारंभ कर झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्‍होंने बताया कि हॉस्पिटल ऑन व्हील्स को चलाने में प्रति माह चार लाख रुपए का खर्च आएगा लेकिन ये लोगों के लिए पूरी तरह से निशुल्क रहेगी. इसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों, कैम्पियरगंज, पिपराइच, ग्रामीण विधानसभा सहित गोरखपुर सदर लोकसभा के पांच विधानसभाओं के लोग इसका भरपूर लाभ उठा सकेंगे.


हर दिन 50 से ज्यादा मरीजों की होगी जांच
सांसद रवि किशन ने बताया कि स्माइल फाउंडेशन की MSD समर्थित 'हॉस्पिटल ऑन व्हील्स' मोबाइल चिकित्सा परियोजना के सौजन्य से यह सुविधा जनपद वासियों को मिल रही है. मुझे गोरखपुर की जनता ने दोबारा चुनकर अपने बीच में सेवा का अवसर दिया है. इसमें 10 जांच की भी सुविधा है. मोबाइल वैन में एक MBBS डॉक्टर, एक ANM, एक हेल्थ ऑफिसर रहेंगे. रोज लगभग 50 से ज्यादा मरीजों की जांच हो सकेगी. इसमें ऑपरेशन और डायलिसिस की सुविधा के अलावा सभी सुविधाएं हैं. इस कार्यक्रम में गोरखपुर के  सांसद रवि किशन, MSD फार्मा के फाइनेंस डायरेक्टर चांद बेरी, स्माइल फाउंडेशन के executive डायरेक्टर पुनीत बाली आदि भी उपस्थित रहें.


ये भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ की सिक्योरिटी में होगा बड़ा बदलाव, राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला