Gorakhpur News: गोरखपुर में दो बदमाशों ने रुपए के विवाद में सरेआम चाकुओं से गोदकर एक शख्स की हत्या कर दी. घटना के तुरंत बाद बाइक से पहुंचे दो पुलिसकर्मियों के सामने ही दोनों हत्यारे चाचा-भतीजा ने खून से लथपथ कपड़ों में चाकू हाथ में ऊपर उठाकर सरेंडर करने आगे बढ़ने लगे, तो पुलिसवालों ने बाइक मोड़ ली. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि जब पुलिस वाले वहां पहुंचे तो शख्स की सासें चल रही थी और उसके शरीर में हरकत भी हो रही थी. चिकित्सकों ने उसे अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया. आरोपी चाचा-भतीजा ने जब होटलकर्मी पर वार किया, तो सड़क पर काफी भीड़ थी. इस हत्याकांड से शहर में सनसनी फैल गई है.
जिले के राजघाट थानाक्षेत्र के उस्मानपुर के रहने वाले अजीम (40 वर्ष) नाम के शख्स की शनिवार की शाम 5 बजे के करीब तुर्कमानपुर के कब्रिस्तान वाली गली में चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दो बदमाशों ने हत्या कर सनसनी फैला दी. हत्यारे इतने बेखौफ थे कि हत्या के बाद खून से लतपथ होने के बाद भी वहां से भागे नहीं. राहगीरों ने राजघाट थाने पर कॉल कर घटना की सूचना दी. इसके बाद दो पुलिसकर्मी बाइक से वहां पहुंचे, तो हत्यारे चाचा-भतीजा उनके सामने चाकू हाथ में ऊपर उठाकर उनके सामने सरेंडर करने के लिए बढ़ने लगे. इस बीच बाइक सवार एक पुलिसकर्मी नीचे उतर गया. दूसरा पुलिसकर्मी बाइक मोड़ते दिखाई दे रहा है. इसके बाद पहुंची राजघाट पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने फोरेंसिंक टीम के साथ साक्ष्य संकलन कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पैसे के लेनदेन में हत्या
अजीम (40 वर्ष) विजय चौक खोवा मंडी गली स्थित सन प्लाजा होटल में कर्मचारी रहा है. वो होटल मालिक के प्रापर्टी डीलिंग का काम भी देखता रहा है. अजीम का तुर्कमानपुर के कबाड़ी शमशेर उर्फ गुड्डू से रुपए के लेनदेन को लेकर काफी दिनों से विवाद रहा है. शनिवार शाम 5 बजे के करीब अजीम घर से होटल जा रहा था. तभी शमशेर उर्फ गुड्डू कबाड़ी और उसके भतीजे मोहम्मद तारिक ने उसे रोक लिया. शमशेर ने रुपए चुकाने के लिए कहा, लेकिन अजीम तैयार नहीं हुआ. इसी बात पर दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर मारपीट होने लगी.
आरोपी गुड्डू ने पुलिस पूछताछ में बताया कि अजीम ने प्रापर्टी में रुपए लगाने के नाम पर गुड्डू और उसके भाई से 50 लाख रुपए लिए थे. उसे बेटी की शादी के लिए रुपए की जरूरत थी और अजीम उनके रुपए वापस नहीं कर रहा था. उन दोनों ने अजीम से रुपए मांगने का प्लान बनाया और उसे रास्ते में रोकर रुपए देने के लिए कहा. इस बीच विवाद हो गया और अजीम ने रुपए देने से इंकार कर दिया. इसके बाद गुड्डू कबाड़ी और मोहम्मद तारिक ने अजीम पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. गर्दन और सीने पर कई घाव होने से अजीम वहीं गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.
घटना पर क्या बोली पुलिस?
कोतवाली सर्किल के सीओ गौरव त्रिपाठी ने बताया कि राजघाट पुलिस को शनिवार की शाम 5 बजे सूचना मिली कि तुर्कमानपुर में दो बदमाशों ने एक युवक को चाकू मार दिया है. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक को अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके से दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उन्होंने पूछताछ में बताया कि उन लोगों ने रुपए के लेन-देन के विवाद में घटना को अंजाम दिया है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.