Gorakhpur News: यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा के साथ अवैध रूप से ई-टिकटों की बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ पूर्वोत्तर रेलवे लगातार निगरानी बनाए हुए हैं. ऐसे आरोपियों के खिलाफ लगातार अभियान भी चलाए जा रहे हैं. व्यक्तिगत यूजर आईडी से अवैध रूप से टिकटों की बिक्री करने वाले आरोपियों की धर-पकड़ लगातार जारी है. ऐसे ही एक मामले में एक दुकान संचालक को व्‍यक्तिगत यूजर आईडी से 6 अवैध ई-टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया है.


पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अवैध ई-टिकटों की लगातार बिक्री की शिकायत के बाद लगातार अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे ही एक आरोपी को 6 अवैध ई-टिकटों के साथ गोरखपुर अपराध सूचना शाखा व भटनी-देवरिया सदर रेलवे सुरक्षा बल ने अरेस्‍ट किया है. देवरिया के बैकुंठ बाजार स्थित दुकान से ई-टिकटों के अवैध व्यापार में लिप्त एक दुकान संचालक को गिरफ्तार किया गया है. ये दुकानदार व्‍यक्तिगत यूजर आईडी से निकाले गए 6 अवैध ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया है.


पर्सनल आईडी से दुकानदार बना रहा था ई-टिकट
उन्‍होंने बताया कि आरपीएफ रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयासरत है. इसी क्रम में 27 जून को अपराध आसूचना शाखा, गोरखपुर व भटनी तथा रेलवे सुरक्षा बल, देवरिया सदर द्वारा बैकुंठपुर बाजार स्थित एक दुकान से ई-टिकटों के अवैध कारोबार में लिप्त एक दुकान संचालक को व्यक्तिगत यूजर आईडी पर बने 6 अदद ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया.


27 जून को अपराध आसूचना शाखा गोंडा एवं रेलवे सुरक्षा बल, नानपारा व बहराइच द्वारा रजा नगर चौराहा रोड स्थित एक दुकान से ई-टिकटों के अवैध कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति को व्यक्तिगत यूजर आईडी पर बने 6 अदद ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया. 26 जून को अपराध आसूचना शाखा, गोरखपुर एवं भटनी तथा रेलवे सुरक्षा बल, देवरिया सदर द्वारा नारायणपुर नगवा रोड, रुद्रपुर देवरिया स्थित एक दुकान से ई-टिकटों के अवैध कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति को व्यक्तिगत यूजर आईडी पर बने 11 अदद ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया.


ये भी पढ़ें: अयोध्या में हफ्ते बाद जागी सरकार, रामपथ समेत कई सड़कें धंसने के आरोप में तीन अफसर सस्पेंड