Gorakhpur News: रेलवे प्रशासन द्वारा भारी वर्षा, जलजमाव व रेनकट की वजह से लखनऊ मण्डल के भीरा खीरी से पलिया कलां के मध्य रेल संचलन रोक दिया गया है. परिणामस्वरूप नानपारा-मैलानी स्टेशनों के मध्य चलने वाली कई ट्रेनों का संचलन निरस्तीकरण कर दिया गया है. वहीं कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है. इसके साथ ही कई ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन भी किया गया है.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि नानपारा व मैलानी से 09 से 11 जुलाई तक चलने वाली 05361-05356 नानपारा-मैलानी-नानपारा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. मैलानी व नानपारा से 9 से 11 जुलाई तक चलने वाली 05355-05362 नानपारा-मैलानी-नानपारा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. 05361 नानपारा-मैलानी विशेष गाड़ी पलियाकलाँ में 8 जुलाई को शार्ट टर्मिनेट की गई. 05355 नानपारा-मैलानी विशेष गाड़ी विछिया में 8 जुलाई को शार्ट टर्मिनेट की गई.
इन ट्रेनों को किया गया निरस्त
उत्तराखण्ड में भारी वर्षा के कारण इज्जतनगर मंडल के बाजपुर स्टेशन यार्ड में काफी जलजमाव के कारण संरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है. लालकुआँ से 08 जुलाई को चलने वाली 05364 लालकुआँ-मुरादाबाद विशेष गाड़ी निरस्त रही. मुरादाबाद से 09 जुलाई को चलने वाली 05363 मुरादाबाद-लालकुआँ विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. लालकुंआ एवं मुरादाबाद से 09 जुलाई को चलने वाली 05331/05332 लालकुंआ-मुरादाबाद-लालकुंआ विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. दिल्ली से 09 जुलाई को चलने वाली 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
रामनगर से 08 जुलाई को चलने वाली 15056 रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस निरस्त रही. आगरा फोर्ट से 09 जुलाई को चलने वाली 15055 आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. काशीपुर से 09 जुलाई को चलने वाली 05335 काशीपुर-कासगंज विशेष गाड़ी काशीपुर के स्थान पर लालकुआँ से चलायी जाएगी. यह गाड़ी काषीपुर से लालकुआँ के मध्य निरस्त रहेगी.
मथुरा जंक्शन पर रद्द रहेंगी ये ट्रेन
इज्जतनगर मण्डल के पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत रेल खण्ड पर स्थित खटीमा यार्ड एवं खटीमा-बनबसा स्टेशनों के मध्य भारी मात्रा में वर्षा के जलजमाव एवं खटीमा-बनबसा के पुल संख्या-64 पर वाटर लेबल खतरे के निशान से ऊपर आ जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेषन एवं शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जाएगा. टनकपुर से 09 जुलाई को चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. मथुरा से 09 जुलाई,2024 को चलने वाली 05061 मथुरा जं0-टनकपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
टनकपुर से 9 जुलाई को चलने वाली 05342 टनकपुर-पीलीभीत विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी. टनकपुर से 09 जुलाई को चलने वाली 05394 टनकपुर-पीलीभीत विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी. टनकपुर से 09 जुलाई को चलने वाली 05062 टनकपुर-मथुरा जंक्शन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. टनकपुर से 9 जुलाई को चलने वाली 05062 टनकपुर-मथुरा जं0 विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी. पीलीभीत से 9 जुलाई को चलने वाली 05341 पीलीभीत-टनकपुर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी. पीलीभीत से 9 जुलाई,2024 को चलने वाली 05393 पीलीभीत-टनकपुर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
बरेली सिटी से 9 जुलाई को चलने वाली 05321 बरेली सिटी-टनकपुर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी. सिगरौली/शक्तिनगर से 9 एवं 10 जुलाई को चलने वाली 15075/15073 सिगरौली/षक्तिनगर-टनकपुर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी. टनकपुर से 9 जुलाई को चलने वाली 05322 टनकपुर-बरेली सिटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. सिंगरौली से 8 जुलाई को चलने वाली 15075 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस बिजौरिया स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी. यह गाड़ी विजौरिया से टनकपुर के बीच निरस्त रहेगी. टनकपुर से 09 जुलाई को चलने वाली 12035 टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस टनकपुर के स्थान पर इज्जतनगर से चलाई जाएगी. यह गाड़ी टनकपुर से इज्जतनगर के मध्य निरस्त रहेगी.
ये भी पढ़ें: हाथरस हादसे के लिए सूरजपाल ऊर्फ भोले बाबा हैं जिम्मेदार? भक्तों ने किया बड़ा खुलासा