Gorakhpur News: रेलवे प्रशासन द्वारा इज्जतनगर और लखनऊ मण्डल के पीलीभीत-शाहजहाँपुर रेल खण्ड पर स्थित बीसलपुर-निगोही स्टेशनों के मध्य पुल संख्या-68 पर वर्षा का पानी खतरे के निशान से ऊपर आ जाने के कारण रेल संरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों का निरस्तीकरण व शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पीलीभीत से 09 जुलाई को चलने वाली 05417 पीलीभीत-शाहजहाँपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त की गई. बरेली सिटी से 09 जुलाई को चलने वाली 05339 बरेली सिटी-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त की गई. पीलीभीत से 09 जुलाई को चलने वाली 05340 पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त की गई. बरेली सिटी से 09 जुलाई को चलने वाली 05327 बरेली सिटी-लालकुंआ अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त की गई. लालकुंआ से 9 जुलाई को चलने वाली 05364 लालकुंआ-मुरादाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त की गई.
मुरादाबाद से 10 जुलाई को चलने वाली 05363 मुरादाबाद-लखनऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. पीलीभीत से 09 जुलाई को चलने वाली 05393 पीलीभीत-टनकपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त की गई. टनकपुर से 9 जुलाई को चलने वाली 05392 टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त की गई. बरेली सिटी से 9 जुलाई को चलने वाली 05311 बरेली सिटी-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त की गई. पीलीभीत से 9 जुलाई को चलने वाली 05312 पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त की गई. पीलीभीत से 9 जुलाई को चलने वाली 05330 पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त की गई. शाहजहाँपुर से 9 जुलाई को चलने वाली 05418 शाहजहाँपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त की गई. इज्जतनगर मण्डल के पीलीभीत-भोजीपुरा रेल खण्ड पर स्थिति पीलीभीत-शाही स्टेशनों के मध्य वर्षा के पानी के बहाव व रेनकट के कारण पीलीभीत से 9 जुलाई को चलने वाली 05386/05329 पीलीभीत-बरेली सिटी-पीलीभीत निरस्त रही.
शार्ट टर्मिनेशन
पीलीभीत से 9 जुलाई को चलने वाली 05381पीलीभीत-शाहजहाँपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी शाहजहाँपुर के स्थान पर बीसलपुर में शार्ट टर्मिनेट की गई. यह गाड़ी बीसलपुर से शाहजहाँपुर के मध्य निरस्त रही. शाहजहाँपुर से 9 जुलाई को चलने वाली 05396 शाहजहाँपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी पीलीभीत के स्थान पर निगोही में शार्ट टर्मिनेट की गई. यह गाड़ी निगोही से पीलीभीत के मध्य निरस्त रही.
शार्ट ओरिजिनेशन
शाहजहाँपुर से 9 जुलाई को चलने वाली 05396 शाहजहाँपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी शाहजहाँपुर के स्थान पर बीसलपुर से चलाई गई. यह गाड़ी निगोही से बीसलपुर के मध्य निरस्त रही. पीलीभीत से 9 जुलाई को चलने वाली 05381 पीलीभीत-शाहजहाँपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी पीलीभीत के स्थान पर निगोही से चलाई गई. यह गाड़ी बीसलपुर से निगोही के मध्य निरस्त रही.
ये ट्रेन रहेंगी कैंसिल
लालकुआँ से 9 जुलाई को चलने वाली 05059/05060 लालकुआँ-आनन्द विहार टर्मिनस-लालकुंआ विशेष गाड़ी निरस्त रही. आगरा फोर्ट से 9 जुलाई को चलने वाली 15055 आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रही. लालकुंआ से 09 जुलाई को चलने वाली 05331/05332 लालकुंआ-मुरादाबाद-लालकुंआ एक्सप्रेस निरस्त रही. दिल्ली से 09 जुलाई को चलने वाली 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस निरस्त रही.
मैलानी से 20 जुलाई तक चलने वाली 05320 मैलानी-विछिया अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. मैलानी से 20 जुलाई तक चलने वाली 05356 मैलानी-नानपारा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. मैलानी से 20 जुलाई तक चलने वाली 05362 मैलानी-नानपारा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. विछिया से 20 जुलाई तक चलने वाली 05319 विछिया-मैलानी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. नानपारा से 20 जुलाई तक चलने वाली 05361 नानपारा-मैलानी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. नानपारा से 20 जुलाई तक चलने वाली 05355 नानपारा-मैलानी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
12035 टनकपुर-दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस 9 जुलाई से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को निरस्त रहेगी. 12036 दिल्ली-टनकपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 9 जुलाई से अगली सूचना तक प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को निरस्त रहेगी. 12036 दिल्ली-टनकपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को टनकपुर के स्थान पर इज्जतनगर में शार्ट टर्मिनेशन होगी. रेलवे की तरफ से यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे घर से निकलने से पहले ट्रेन की जानकारी प्राप्त कर लें. ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें: इलाहाबाद HC के फैसले पर टिका इरफान सोलंकी का राजनीतिक भविष्य, विधायकी बचेगी या नहीं आज होगा तय