Gorakhpur News: प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी कक्ष में 30 जून को प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्त हो रहे मुख्य विद्युत इंजीनियर/प्लानिंग सुरेमन प्रसाद यादव, मुख्य चल स्टाक इंजीनियर दुर्गा प्रसाद मिश्रा, मुख्य इंजीनियर संदीप कुमार, उप मुख्य सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर (पी.एण्ड डी.) डी.एन. तिवारी, प्रधानाचार्य सिगनल एवं दूर संचार प्रशिक्षण केन्द्र प्रदीप कुमार एवं सहायक सामग्री प्रबन्धक आरके सिंह को गोल्ड-प्लेटेड मेडल, समापक राशि का प्रपत्र और सेवा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.
अजय कुमार श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्त हो रहे इन अधिकारियों को स्वस्थ्य एवं सुखमय जीवन के लिये शुभकामनाएं दी. मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशासन, पूर्वोत्तर रेलवे अवधेष कुमार ने 30 जून को कार्मिक विभाग के सभा कक्ष में आयोजित एक समारोह में 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले 34 अराजपत्रित रेलकर्मियों को गोल्ड प्लेटेड मेडल, समापक राशि का प्रपत्र व सेवा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.
सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों का जताया आभार
सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशासन अवधेष कुमार ने कहा कि सभी ने अपने जीवन का एक लम्बा समय रेलवे को दिया है. आपके अनुभव से हम आगे भी लाभ उठाते रहेंगे. आपको जब भी समस्या हो आप मिल सकते हैं. आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इस अवसर पर उप मुख्य कार्मिक अधिकारी मुख्यालय बीके द्विवेदी, सहायक कार्मिक अधिकारी/समापक प्रमोद कुमार भारती, कार्मिक एवं लेखा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन के पदाधिकारी तथा सेवा निवृत्त होने वाले रेलकर्मियों के परिजन उपस्थित रहे.
इसके अतिरिक्त लेखा विभाग के आईटी सेंटर में सेवानिवृत्त लेखाकर्मियों का विदाई समारोह का आयोजित किया गया. समारोह में प्रधान वित्त सलाहकार संजीव जैन ने लेखा विभाग के दो राजपत्रित अधिकारी सहायक वित्त सलाहकार/निर्वाह निधि हेरमन खलको व एनपीएस व सहायक वित्त सलाहकार सिगनल कारखाना गोरखपुर छावनी अशोक कुमार सिंह के साथ दो अराजपत्रित रेलकर्मियों को समापक राशि का प्रपत्र, सेवा प्रमाण-पत्र और गोल्ड-प्लेटेड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर सहायक वित्त सलाहकार/सीटी नवेन्दु शेखर व लेखा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: सपा दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर, अखिलेश यादव को बताया भावी प्रधानमंत्री, कहा- आप हैं, विश्वास है