Gorakhpur News: पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्री सुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुए मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है. ये फैसला ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया गया है. रेलवे प्रशासन 11 जोड़ी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में साधारण द्वितीय श्रेणी के कोच लगा रहा है. इसके फलस्‍वरूप इनके रेक संरचना में परिवर्तन पर इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष ध्‍यान देने की जरूरत है.


 पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि 11 जोड़ी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में एक्‍स्‍ट्रा कोच लगाए जा रहे हैं. उन्‍होंने बताया कि 11071/11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 15 नवम्बर से तथा बलिया से 17 नवम्बर से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 1 कोच के स्थान पर साधारण द्वितीय श्रेणी का 1 कोच लगाये जाने के साथ संशोधित रेक संरचना के अनुसार एल.एस.एल.आर.डी. का 1, जनरेटर सह लगेज यान का 1, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 6, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 व शयनयान श्रेणी के 9 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.


इन ट्रेनों में बढ़ाए जा रहे एक्सट्रा कोच
इसके अलावा 11069/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23 नवम्बर से व छपरा से 25 नवम्बर से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 1 कोच के स्थान पर साधारण द्वितीय श्रेणी का 1 कोच लगाए जाने के साथ संशोधित रेक संरचना के अनुसार एल.एस.एल.आर.डी. का 1, जनरेटर सह लगेज यान का 1, साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 6, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 व शयनयान श्रेणी के 9 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.  


वहीं 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 24 नवम्बर से गोरखपुर से 26 नवम्बर से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 1 कोच के स्थान पर साधारण द्वितीय श्रेणी का 1 कोच लगाए जाने के साथ संशोधित रेक संरचना के अनुसार एल.एस.एल.आर.डी. का 1, जनरेटर सह लगेज यान का 1, साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 6, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 व शयनयान श्रेणी के 9 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.  


LTT बनारस एक्सप्रेस में 22 कोच
12167/12168 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 20 नवम्बर से व बनारस से 22 नवम्बर से वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच  व शयनयान श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 कोच लगाए जाने के साथ संशोधित रेक संरचना के अनुसार एल.एस.एल.आर.डी. का 01, जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, पेन्ट्रीकार का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 व वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.  


11079/11080 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14 नवम्बर से व गोरखपुर से 16 नवम्बर से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर साधारण द्वितीय श्रेणी का 01 कोच लगाये जाने के साथ संशोधित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 व शयनयान श्रेणी के 09 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.  


11081/11082 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13 नवम्बर से व गोरखपुर से 15 नवम्बर से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर साधारण द्वितीय श्रेणी का 01 कोच लगाये जाने के साथ संशोधित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 व शयनयान श्रेणी के 09 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.  


12165/12166 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 15 नवम्बर से व गोरखपुर से 16 नवम्बर से शयनयान श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर साधारण द्वितीय श्रेणी का 01 कोच लगाये जाने के साथ संशोधित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 व शयनयान श्रेणी के 07 तथा पेंट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.


ये भी पढ़ें: Gorakhpur: गोरखनाथ मंदिर में सप्त दिवसीय श्रीराम कथा शुरू, नगरवासियों के लिए नि:शुल्क बस सेवा का भी इंतजाम