Gorakhpur News: गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने को हैं. ऐसे में लोग अपने घरों को लौट रहे हैं. ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ी है. ऐसे में पूर्वोत्‍तर रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन चला रहा है. पूर्वोत्‍तर रेलवे की ओर से दो स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. तो वहीं एक ट्रेन को निरस्‍त और एक को रि-शेड्यूल किया गया है. इसके साथ ही एक ट्रेन को विस्‍तार दिया गया है.


गोरखपुर के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्‍तर रेलवे इंटरलॉकिंग और दोहरीकरण के कार्यों की बावूजद यात्री सुविधाओं का विशेष ध्‍यान रख रहा है. रेलवे प्रशासन ग्रीष्‍मकाल में यात्रियों की हो रही भीड़ को द‍ेखते हुए गाड़ी संख्‍या 09041/09042 उधना-छपरा-वड़ोदरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन उधना से 30 जून और 07 जुलाई दिन रविवार को करेगा. वड़ोदरा से 2 और 9 जुलाई दिन मंगलवार को इसका रूट निर्धारित किया गया है.


30 जून से 7 जुलाई चलेगी स्पेशल ट्रेन 
ये स्‍पेशल ट्रेन 30 जून और 7 जुलाई को उधना से 22:00 बजे प्रस्थान कर सायन से 22:37 बजे, भरूच से 23:12 बजे, दूसरे दिन वड़ोदरा से 00:40 बजे, गोधरा से 01:55 बजे, रतलाम से 05:10 बजे, नागदा से 05: 52 बजे, कोटा से 09:40 बजे, सवाई माधोपुर से 11:07 बजे, गंगापुर सिटी से 12:22 बजे, बयाना से 14:52 बजे, आगरा फोर्ट से 17:00 बजे, टुण्डला से 17:32 बजे, इटावा से 18:22 बजे, गोविन्दपुरी 21:02 बजे, तीसरे दिन प्रयागराज जं. से 1:40 बजे, बनारस से 3:55 बजे, गाजीपुर सिटी से 6:05 बजे तथा बलिया से 07:27 बजे छूटकर छपरा 9 बजे पहुंचेगी.


ये स्‍पेशल ट्रेन वापसी यात्रा में 09042 छपरा-वड़ोदरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 2 और 9 जुलाई को छपरा से 12 बजे प्रस्थान कर बलिया से 13:12 बजे, गाजीपुर सिटी से 14:32 बजे, बनारस से 16:52 बजे, प्रयागराज जं. 19:20 बजे, गोविन्दपुरी से 23:32 बजे, दूसरे दिन इटावा से 02:42 बजे, टुण्डला से 03:37 बजे, आगरा फोर्ट से 04:20 बजे, बयाना से 06:22 बजे, गंगापुर सिटी से 07:55 बजे, सवाई माधोपुर से 09:07 बजे, कोटा से 10:40 बजे, नागदा से 14:02 बजे, रतलाम से 14:55 बजे तथा गोधरा से 17:37 बजे छूटकर वड़ोदरा 19 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 14, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 3 व एसएलआरडी के 2 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाए जाएगी.


स्पेशल ट्रेन के 9 फेरों को बढ़ाया गया
इसके अलावा 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी का संचलन सियालदह से 29 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार और शनिवार और गोरखपुर से 30 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार व रविवार को 9 फेरों के लिए बढ़ाया जा रहा है. फलस्वरूप 03131 सियालदह-गोरखपुर विशेष गाड़ी 01, 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27 व 29 जुलाई को सियालदह से 18:15 बजे प्रस्थान कर वर्धमान से 20:05 बजे, दुर्गापुर से 20:57 बजे, आसनसोल से 21:35 बजे, चितरंजन से 22:05 बजे, मधुपुर से 22:42 बजे, जसीडीह से 23:17 बजे, झाझा से 23:55 बजे, दूसरे दिन किऊल से 00:52 बजे, मोकामा से 01:27 बजे, बख्तियारपुर से 02:00 बजे, पटना से 03:35 बजे, पाटलिपुत्र से 04:10 बजे, छपरा से 06:30 बजे, सीवान से 07:15 बजे तथा देवरिया सदर से  08:22 बजे छूटकर गोरखपुर 10:10 बजे पहुंचेगी. 


वापसी यात्रा में 03132 गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी 2, 7, 9, 14, 16, 21, 23, 28 व 30 जुलाई को गोरखपुर से 11:30 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 13:25 बजे, सीवान से 14:40 बजे, छपरा से 16:05 बजे, पाटलिपुत्र से 19:25 बजे, पटना से 20:05 बजे, बख्तियारपुर से 20:55 बजे, मोकामा से 21:38 बजे, किऊल से 22:12 बजे, झाझा से 23:55 बजे, दूसरे दिन जसीडीह से 00:30 बजे, मधुपुर से 1 बजे, चितरंजन से 1:42 बजे, आसनसोल से 02:27 बजे, दुर्गापुर से 3:07 बजे व बर्धमान से 4:12 बजे छूटकर सियालदह 06:25 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 12, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 2 व एसएलआरडी के 2 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाए जाएंगे.


यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर और 05040 गोरखपुर-नरकटियागंज विशेष सवारी गाड़ी का मार्ग विस्तार 3 जुलाई से बढ़नी स्टेशन तक निम्नवत किया जाएगा. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन के क्रम में बढ़नी स्टेशन पर गाड़ियों का अनुरक्षण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है. इसी क्रम में 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी 3 जुलाई से नरकटियागंज से गोरखपुर 20:45 बजे पहुंचेगी. गोरखपुर से 20:55 बजे प्रस्थान कर नकहा जंगल से 21:12 बजे, मानीराम से 21:31 बजे, पीपीगंज से 21:48 बजे, कैम्पियरगंज से 22:02 बजे, आनन्दनगर से 22:17 बजे, बृजमनगंज से 22:35 बजे प्रस्‍थान करेगी.


इसके बाद उस्का बाजार से 22:47 बजे, सिद्धार्थनगर से 22:59 बजे, चिल्हिया से 23:13 बजे, शोहरतगढ़ से 23:23 बजे तथा परसा से 23:36 बजे छूटकर दूसरे दिन बढ़नी 00.15 बजे पहुंचेगी. इसी प्रकार 05040 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी 4 जुलाई से बढ़नी से 08:10 बजे प्रस्थान कर परसा से 08:23 बजे, शोहरतगढ़ से 08:36 बजे, चिल्हिया से 08:45 बजे, सिद्धार्थनगर से 09:00 बजे, उस्का बाजार से 09:12 बजे, बृजमनगंज से 09:24 बजे, आनन्दनगर से 09:57 बजे, कैम्पियरगंज से 10.21 बजे, पीपीगंज से 10.39 बजे, मानीराम से 11:07 बजे व नकहा जंगल से 11:37 बजे छूटकर गोरखपुर 12:20 बजे पहुंचकर नरकटियागंज के लिए 12:30 बजे प्रस्थान करेगी. शेष स्टेशनों पर इस गाड़ी का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा.


निरस्तीकरण, रि-शेड्यूल, नियंत्रण
रेलवे प्रशासन द्वारा इज्जतनगर मंडल के कासगंज-मारहरा खण्ड पर स्थित पूल संख्या-402 पर इंजीनियरिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में ब्लॉक लिए जाने की वजह से गाड़ियों का निरस्तीकरण, रि-शेड्यूलिंग व नियंत्रण किया जाएगा. कासगंज व अछनेरा 28 जून को चलने वाली 05347/05348 कासगंज-अछनेरा-कासगंज  अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. कोलकाता से 27 जून को चलने वाली 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस कोलकाता से 3 घंटा रि-शेड्यूल कर मार्ग में 2 घंटा नियंत्रित कर चलाई जाएगी.


ये भी पढ़ें: बेदीराम पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, योगी सरकार से पूछा- जिसका स्टिंग ऑपरेशन सरेआम है…