Gorakhpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा में पूरे देश के विद्यार्थियों को संबोधित किया. देश के अलग-अलग राज्यों के छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षकों और अभिभावकों ने भी उनसे अपनी जिज्ञासा से जुड़े सवाल पूछे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सादगी के साथ सबके जवाब भी दिए. गोरखपुर (Gorakhpur) के छात्रों ने उत्साहित होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिया हुआ गुरुमंत्र उनके काफी काम आएगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने जो विश्वास बढ़ाया है और गैजेट्स का कम से कम प्रयोग करने की बात कही है, वह उनके भविष्य के लिए काफी सकारात्मक है.


गोरखपुर के राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा 2023 में छात्रों ने प्रतिभाग किया. मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित बीजेपी के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा 2023 को स्कूल-कॉलेज में दिखाया जा रहा है. इससे छात्रों का परीक्षा को लेकर जो डर है, वह भी दूर हो गया और इसके साथ ही उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.


विधार्थियों को काफी फायदा होगा 
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मां के बारे में जो कुछ छात्रों को बताया है उससे उन्हें प्रेरणा मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने गैजेट्स के कम से कम प्रयोग और खुद पर ज्यादा निर्भर रहने की बात कही है. देश के अलग-अलग राज्यों से शिक्षक और अभिभावक भी उनसे जुड़े और सवाल किए. उन्होंने जो सकारात्मक जवाब दिए हैं उससे विद्यार्थियों को काफी फायदा होगा.


राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के विद्यार्थी हर्ष गुप्‍ता ने कहा कि प्रधानमंत्री की दी हुई ज्ञानपरख बातों से परीक्षा में उन लोगों को काफी फायदा होने वाला है. उन्होंने बताया है कि खुद पर विश्वास करें और पूरी तरह से गैजेट्स पर निर्भर नहीं होने पाए. उन्होंने कहा कि कठिन मेहनत करें, अच्छा परिणाम जरूर आएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफी आत्मविश्वास बढ़ाया है. परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की बातों से उन लोगों को काफी कुछ सीखने को मिला है. उन्होंने बताया है कि कुछ असाधारण लोग अलग ही होते हैं. इसलिए खुद पर भरोसा रखें और अपनी तैयारी भी उसी हिसाब से करें.
 
राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के 12वीं के छात्र शुभम चौरसिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बातें बताई हैं, उनसे काफी फायदा मिलेगा. उनकी बातों से काफी कुछ सीखने को मिला है. परीक्षा में जो स्टूडेंट के मन में डर रहता है, उसे दूर करके उन्होंने जो गुरु मंत्र दिया है, उन लोगों के काम आएगा.


यह भी पढ़ें:-


Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड में बदरी-केदार समेत चारों धाम के कपाट खुलने की तारीखों का हुआ एलान, जानें- पूरी डिटेल्स