Gorakhpur News: पीएम मोदी आज करेंगे पीएम-उषा योजना को वर्चुअली लांच, गोरखपुर विश्वविद्यालय-महाविद्यालयों में होगा लाइव प्रसारण
UP News: पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के लिए परियोजनाओं लान्च करेंगे.
Gorakhpur News: चुनावी साल में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक और बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी नरेंद्र मोदी आज (20 फरवरी 2024) को गोरखपुर को बड़ी सौगात देने वाले हैं. वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (PMUSA) योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के लिए रुपए 12,926,10 करोड़ की परियोजनाओं लान्च करेंगे. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दीक्षा भवन ऑडिटोरियम में किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत गोरखपुर विश्वविद्यालय को बहु-विषयक शिक्षा और अनुसंधान विश्वविद्यालय (एमईआरयू) घटक के लिए रुपये 100 करोड़ के प्रोजेक्ट्स स्वीकृत हुए हैं. इसके साथ ही गोरखपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी 300 से अधिक महाविद्यालयों में भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में प्रबन्धक, प्राचार्य, विद्यार्थियों, शिक्षक, कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति सहभागिता करेंगे.
PMUSHA को दी मंजूरी
लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है. सरकार जनता के लिए सौगातों का पिटारा खोल दी है. इसी सिलसिले में केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों और कालेजों को इक्विटी, एक्सेस और उत्कृष्टता के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद हेतु वित्त पोषण के लिए पूर्ववर्ती आरयूएसए (रूसा) योजना की निरंतरता में रुपये 12,926,10 करोड़ के कुल परिव्यय के साथ प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-यूएसएचए) योजना को मंजूरी दी है.
इनकी रहेगी मौजूदगी
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में होने वाले इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. पूनम टंडन, मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, सांसद जगदंबिका पाल, पूर्व मेयर अंजू चौधरी तथा सत्या पांडेय, एमएमटीयू के कुलपति तथा शहर के गणमान्य नागरिक और अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, विद्यार्थी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में सहभागिता करेंगे. चुनाव से पहले केंद्र सरकार की इस सौगात को बेहद ही अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: माफिया अतीक अहमद के परिवार की मदद करने वाले पर योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई, लिया ये एक्शन