Gorakhpur News: हत्या और चोरी के मामले में लंबे समय से चल रहा था फरार, पुलिस ने 25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा
Gorakhpur Police: एसपी नार्थ मनोज अवस्थी (Manoj Awasthi) ने बताया कि यह आरोपी साल 2021 में हुई हत्या और चोरी की घटना में वांछित चल रहा था, उसे अरेस्ट कर लिया गया है. अभी इसका एक साथी फरार है.
Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में लंबे समय से फरार चल रहे हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को आरोपी की काफी लंबे समय से तलाश रही है. पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. हत्या के दौरान उसके दो साथियों में एक को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि दूसरा अभी फरार चल रहा है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. साल 2021 में हत्या के एक मामले में पुलिस को आरोपी की तलाश रही है.
गोरखपुर के पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस सभागार में रविवार को एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि गोला थानाक्षेत्र के एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान गोला थानाक्षेत्र के मेहदाराव रहने वाले इन्दल लोना के रूप में हुई है. वहीं आरोपी का एक साथी धर्मेन्द्र अभी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाशी कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी (Manoj Awasthi) ने बताया कि यह आरोपी साल 2021 में हुई हत्या और चोरी की घटना में वांछित चल रहा था, उसे अरेस्ट कर लिया गया है. इसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित रहा है. इसके साथ धर्मेन्द्र और शशिकांत नाम के इसके साथी रहे हैं. एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि शशिकांत की गिरफ्तारी हो चुकी है.
एसपी ने आगे बताया कि धर्मेन्द्र अभी फरार चल रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. साल 2021 में गगहा थानाक्षेत्र में एक हत्या हुई थी. उसी मामले में ये आरोपी वांछित रहे हैं. उसे गिरफ्तार करने वाली टीम में सीओ जगत नारायण के निर्देशन में थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी, उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज चौरसिया, कांस्टेबल सत्येन्द्र भास्कर, कांस्टेबल विकास कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह यादव सम्मिलित रहे.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: रामचरितमानस पर विवादित बयान, दरगाह पर शिवपाल यादव, 2024 से पहले सपा की ये कैसी रणनीति?