Gorakhpur News: गोरखपुर में दरोगा ने चेकिंग के नाम व्यापारी 50 लाख रुपये हड़पे, एनकाउंटर की दी धमकी
UP News: गोरखपुर में एक पुलिस दरोगा की हैरान करने वाली करतूत सामने आई है, दरोगा ने चेकिंग दौरान व्यापारी के पास से 85 लाख रुपये जब्त कर व्यापारी को सिर्फ 50 लाख रुपये ही वापस लौटाए.
Gorakhpur News: गोरखपुर में दो दिन पहले चेकिंग के दौरान व्यापारी की कार से दरोगा ने 85 लाख रुपए बरामद किए. उसने इसकी जानकारी आलाधिकारियों को नहीं दी. इसके बाद दरोगा ने व्यापारी के 35 लाख रुपए तो वापस कर दिए, लेकिन 50 लाख रुपए वापस नहीं किए. जब व्यापारी ने 50 लाख रुपए और देने की मांग की, तो उसे एनकाउंटर करने की धमकी देकर भगा दिया.
पीड़ित व्यापारी ने जब पुलिस के आलाधिकारियों से मिलकर इसकी शिकायत की तो पुलिस ने आरोपी दरोगा के पास से 44 लाख रुपए बरामद कर लिए. आरोपी दरोगा के खिलाफ एंटी करप्शन समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. व्यापारी के पास से बरामद रुपए के हवाला का होने का शक जताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है.
गोरखपुर के कोतवाली थानाक्षेत्र के बेनीगंज के रहने वाले नवीन श्रीवास्तव की ओर से दर्ज एफआईआर में उन्होंने बताया है कि वे व्यापार के सिलसिले में रोज रुपए का कलेक्शन करके देर शाम घर आते हैं. इस रकम को दूसरे दिन बैंक में जमा करते हैं. उन्होंने बताया है कि बुधवार 3 अप्रैल को वे व्यापार करके 50 लाख रुपए एक थैले में रखकर कोतवाली थानाक्षेत्र के चरनलाल चौक से हरीश चौराहा की तरफ सुबह 6 बजे अपने भाई गगन कुमार श्रीवास्तव के साथ जा रहे थे. जब वे बेनीगंज चौकी के पास पहुंचे, तो वहां वर्दी पहने एक दरोगा आलोक सिंह जो चौकी प्रभारी बेनीगज हैं, तीन-चार सादे कपड़े में मौजूद लोगों के साथ खड़े दिखाई दिए. उन्होंने आलोक को रुकने का इशारा किया.
व्यापारी से पैसों से भरा बैग लेकर चौकी ले गया दरोगा
उनके भाई गगन ने बाइक रोकी तो दरोगा ने उनसे जांच कराने के लिए कहां और पूछा कि थैले में क्या है. तुम लोग कौन हो. उन्होंने और उनके भाई ने परिचय दिया और थैले में 50 लाख रुपए होने की बात बताई. ये सुनते ही दरोगा और सादा कपड़ो में खड़े लोग एक-दूसरे को देखकर इशारा करने लगे. तभी उन्होंने दरोगा के साथ खड़े राजेन्द्र नगर के रहने वाले प्रिंस श्रीवास्तव को पहचान लिया. जिसे वे पहले भी कई बार मिल चुके हैं.
दरोगा ने उनकी बात सुनकर उनसे बैग ले लिया और कहने लगा कि चुनाव के समय इतना पैसा बिना अनुमति के कहां से लेकर जा रहे हो. ये पैसा जरूर चोरी या लूट का होगा और तुम लोग व्यापारी नहीं हो और यह कहते हुए दरोगा रुपए से भरा बैग लेकर चौकी के अन्दर चला गया और रुपए गिनने लगा. एफआईआर में आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि 50 लाख रुपए की रकम में 500-500 की 100 गड्डियां गिन कर कहा कि यह तो पूरे 50 लाख रूपए हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मैनपुरी में सपा को जिताने में जुटी अखिलेश की बेटी अदिति, मां डिंपल के प्रचार में पहुंचीं