Gorakhpur News: 14 हजार करोड़ निवेश को धरातल पर उतारने की तैयारी, गोरखपुर में मिलेगा 50 हजार लोगों को रोजगार
UP News:गोरखपुर करीब 14 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के किए तैयार है. इसके जरिए करीब 50 हजार लोगों को नौकरी व रोजगार की गारंटी भी सुनिश्चित होगी.
Ground Breaking Ceremony: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी-4.0) में गोरखपुर करीब 14 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के किए तैयार है. इसके जरिए करीब 50 हजार लोगों को नौकरी व रोजगार की गारंटी भी सुनिश्चित होगी. जीबीसी में गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) सर्वाधिक, 28 हजार करोड़ रुपए से अधिक का योगदान देगा.
उद्योग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जीबीसी में जिले से 15 विभागों को प्राप्त 290 प्रस्तावों के जरिये 13,776 करोड़ रुपये का निवेश मूर्तमान होगा. इनसे 49,979 लोगों को रोजगार मिलना सुनिश्चित होगा. इसमें सर्वाधिक भागीदारी गीडा की होगी. गीडा में 153 निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतरने जा रहे हैं. इन प्रस्तावों से 8751 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 28068 लोगों को रोजगार मिलेगा.
रोजगार के नए अवसर होंगे उपलब्ध
एमएसएमई विभाग इसे मिले 1174 करोड़ रुपये के 1174 निवेश प्रस्तावों को साकार कर 5864 लोगों के लिए रोजगार की व्यवस्था करेगा. जबकि हाउसिंग सेक्टर में 2030 करोड़ रुपये के निवेश से 5552 लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे. इसी तरह पर्यटन क्षेत्र के लिए 713 करोड़ रुपये, हैंडलूम उद्योग के क्षेत्र में 507 करोड़ रुपये, मेडिकल एंड हेल्थ सेक्टर के लिए 200 करोड़ रुपये का निवेश जीबीसी में क्रियाशील होने को तैयार है.
गोरखपुर में जीबीसी की ऐसी है तैयारी
क्षेत्र/विभाग निवेश रोजगार
गीडा 8751 28068
हाउसिंग 2030 5552
एमएसएमई 1174 5864
पर्यटन 713 1568
हैंडलूम 507 4270
मेडिकल एंड हेल्थ 200 1200
हॉर्टिकल्चर 113 691
सहकारिता 71 960
डेयरी 65 67
वन विभाग 55 400
चिकित्सा शिक्षा 33 225
यूपीसीडा 30 900
तकनीकी शिक्षा 30 199
मत्स्य पालन 02 15
पशुपालन 02
कुल 13776 49979
जीबीसी में शामिल होंगे उद्यमी
19 फरवरी को प्रदेश की राजधानी में होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने वाले 129 निवेशक/उद्यमी लखनऊ के मुख्य समारोह में आमंत्रित किए गए हैं. जबकि जिले स्तर पर होने वाले समारोह में 160 उद्यमी शामिल होंगे.