Gorakhpur News: यूपी के कई जिलों में नदियां तबाही मचा रही हैं. गोरखपुर (Gorakhpur) में राप्‍ती (Rapti) और रोहिन (Rohin) में जहां उतार-चढ़ाव खतरे की घंटी बजा रहा है. तो वहीं सरयू तुर्तीपार में खतरे के निशान को पार कर तबाही मचाने को आतुर दिख रही है. सरयू के खतरे के निशान को पार करने से गोरखपुर के दक्षिणी छोर पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गोरखपुर के दक्षिणी छोर पर 24 बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है. बड़हलगंज और गोला के कई गांव के छोर पर सरयू नदी कटान कर रही है. बड़हलगंज के गोंगहट खैराती और गोला के सोधवीर गांव में कटान और ग्रामीणों द्वारा कटान से बचाव की तस्‍वीरों से खतरे का अंदाजा लगा सकते हैं.


खतरे के निशान के करीब बह रही दोनों नदियां 
गोरखपुर की प्रमुख नदी राप्‍ती और रोहिन में लगातार उतार और चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. बुधवार सुबह 8 बजे तक कगे अपडेट के अनुसार राप्‍ती बर्डघाट पर जहां खतरे के निशान 74.98 से महज 2.11 मीटर नीचे 72.870 आरएल मीटर पर बह रही है. वहीं रोहिन त्रिमुहानी घाट पर खतरे के निशान 82.44 से 1.28 आरएल मीटर नीचे 81.160 पर बह रही है. वहीं घाघरा अयोध्‍या पुल पर खतरे के निशान 92.73 से उतार के बाद महज 0.23 आरएल मीटर नीचे 92.73 पर बह रही है. लेकिन सरयू तुर्तीपार में खतरे के निशान 64.01 से 0.13 आरएल मीटर ऊपर 64.140 पर बह रही है.


24 बाढ़ चौकियों को किया गया अलर्ट
गोरखपुर के जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्‍ता ने बताया कि राप्‍ती और रोहिन मेन कोर्स में हैं. यही वजह है कि पहाड़ों पर बारिश की वजह से दोनों नदियों का उतार-चढ़ाव जारी है. सरयू तुर्तीपार में खतरे के निशान को पार कर गई है. यही वजह है कि गोरखपुर के दक्षिणी में गोला और आसपास के एरिया के गांव में खतरा बढ़ गया है. हालांकि अभी कोई भी गांव और ग्रामीण हताहत नहीं हैं. लेकिन कटान को लेकर 24 बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है. नदियों में उतार-चढ़ान का क्रम अभी नदियों में मेन कोर्स में होने की वजह से जारी रहेगा. लेकिन दोनों नदियों के पौने दो आरएल मीटर से दो आरएल मीटर तक नीचे होने की वजह से गांवों पर खतरा नहीं दिखाई दे रहा है.


ये भी पढ़ें:-


UP Politics: अखिलेश यादव के खेमे में सेंध लगाने वाली है बीजेपी? सपा प्रमुख के ऑफर पर भूपेंद्र चौधरी का बड़ा दावा


राकेश टिकैत की धमकी- किसानों की मांगें नहीं मानी तो करेंगे सड़क जाम, निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च