Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में गुरुवार को सिंधी समाज के लोगों ने भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकाली. भगवान झूलेलाल की 71 जयंती पर निकली शोभायात्रा (Shobha Yatra) में सिंधी समाज के लोगों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. महिलाओं और पुरुषों के साथ बुजुर्ग-बच्चे और युवक-युवतियां भी नाचते गाते शोभायात्रा के साथ आगे बढ़ते रहे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगा बाबा का बुलडोजर भी इस शोभायात्रा में लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा.
भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकाली गई
गोरखपुर के गोरखनाथ रोड से गुरुवार को निकली शोभायात्रा को महापौर सीताराम जायसवाल, एमएलसी और बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने हरी झंडी देकर रवाना किया. कोविड-19 की वजह से दो साल तक भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा नहीं निकल सकी. इससे पहले सिंधी समाज के लोगों ने अपने आराध्य देव भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना की. इस वजह से इस बार इस शोभायात्रा में लोगों का उत्साह सिर चढ़कर बोलता हुआ नजर आया. सिंधी समाज के लोगों की इस शोभायात्रा में अनेक झांकियों को प्रदर्शित किया गया. इसके साथ ही शोभायात्रा के आगे चल रहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगा बुलडोजर भी लोगों का ध्यान आकर्षित करता रहा.
ये लोग रहे शामिल
शोभायात्रा में भगवान झूलेलाल की मूर्ति को लेकर शहर के अलग-अलग स्थानों से लोग शामिल हुए. ये शोभायात्रा गोरखनाथ रोड से प्रारम्भ होकर अलग-अलग मार्गों से होते हुए राजघाट पर मूर्ति विसर्जन के साथ सम्पन्न हुई. झूलेलाल कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन वालानी ने बताया कि ये झूलेलाल महोत्सव का 71वां वार्षिक उत्सव है. हर वर्ष 25 अगस्त को झूलेलाल जयंती मनाई जाती है. आज के कार्यक्रम में रंगारंग झांकियां निकलती है. जो देश दुनिया के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को दर्शाती है. ये शोभायात्रा परंपरागत रूप से गोरखनाथ रोड स्थित झूलेलाल मंदिर से निकलती है. जो विभिन्न मार्गों द्वारा आर्यनगर, बक्शीपुर, गोलघर होते हुए सम्पन्न होती है. वहां से मूर्तियां विसर्जन के लिए राजघाट पर जाती हैं. कोविड-19 की वजह से 2 वर्षों से यह शोभायात्रा नहीं निकल पा रही थी. इस बार लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है.
गोरखपुर के महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि सिंधी समाज एक जागरूक समाज है, मेहनती समाज है. भारत में उनका सम्मान हो रहा है. यहां की सरकार ने उन्हें सम्मानित किया है. इस समाज के लोगों ने अपनी मेहनत के बलबूते पर समाज में अपना स्थान बनाया है. आज झूलेलाल जो इनके कुलदेवता हैं, जिन्हें हमलोग वरुण देवता के नाम से जानते हैं, उनकी जयंती के अवसर पर झांकी निकाली गई है. इसमें विभिन्न मुद्दों को उजागर किया गया है. भगवान झूलेलाल की कृपा सभी पर बनी रहे. यही कामना वे करते हैं.
ये भी पढ़ें:-
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, भड़काऊ भाषण मामले में अब नहीं चलेगा मुकदमा
UP News: सीएम योगी के OSD की सड़क हादसे में मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुख