Gorakhpur News: गोरखपुर में तीन दोस्तों को पार्टी करना पड़ा भारी, नहाते वक्त डूबने से मौत
UP News: गोरखपुर में तीन दोस्तों को ताल किनारे पार्टी करना उस वक्त भारी पड़ गया है. जब वे गर्मी भगाने के लिए ताल उतर कर नहाने चले गए. तीनों दोस्तों की ताल में डूबने से मौत हो गई.
Gorakhpur News: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सातवें चरण में गोरखपुर में हो रहे चुनाव के दिन तीन दोस्तों को ताल किनारे पार्टी करना महंगा पड़ गया. भीषण गर्मी से अजीज होकर तीनों पार्टी करने के बाद नहाने के लिए ताल में उतर गए. यहां एक दोस्त डूबने लगा तो दोनों उसे बचाने के लिए नदी में उतरे, लेकिन गहरे पानी में जाने की वजह से तीनों डूब गए. एक ही मोहल्ले के रहने वाले तीनों दोस्तों की डूबने से मौत हो गई. जब यह खबर उनके घरों तक पहुंची तो कोहराम मच गया. गोताखोरों ने तीनों के शवों को बाहर निकाला इसके बाद पुलिस ने उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गोरखपुर के गुलरिहा थानाक्षेत्र के डुमरी नंबर दो के चिलुआताल में एक ही मोहल्ले के तीन दोस्त चुनाव के दिन छुट्टी होने की वजह से पिकनिक मनाने के लिए गए थे. गोरखनाथ थानाक्षेत्र के रसुलपुर के रहने वाले प्रमोद (23 वर्ष) पुत्र प्रमोद, आकाश (25 वर्ष) पुत्र कोइल और राजीव तिवारी (27 वर्ष) पुत्र कृपाशंकर तिवारी अपने अन्य मित्रों के साथ घर से पिकनिक मनाने निकले थे. सभी मैजिक गाड़ी से गुलरिहा इलाके के डुमरी नंबर दो पुराना बांस स्थान मंदिर पहुंचे. यहां पार्टी करने के बाद सभी ताल में नहाने चले गए. तीनों में एक दोस्त डूबने लगा तो दो उसे बचाने के लिए गहरे पानी में चले गए.
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हादसा होता देख आसपास के ग्रामीण भी उन्हें बचाने के लिए ताल में कूद गए, लेकिन गहरे पानी में जाने की वजह से तीनों की मौत हो गई. हादसे में तीन दोस्तों की मौत की खबर घर पहुंचने पर तीनों के घरों में कोहराम मच गया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों के शवों को बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक प्रमोद ठेले पर सब्जी बेचता था. जबकि, आकाश टेंट लगाने का काम करता था. वहीं, राजीव तिवारी ड्राइवर का काम करता था.
ये भी पढ़ें: Hemkund Sahib: हेमकुंड साहिब में बर्फबारी से सुहाना हुआ मौसम, श्रद्धालुओं ने लिया आनंद