Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में दही खरीदकर घर जा रहे 18 वर्षीय युवक की हत्‍या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद में की गई थी. पुलिस ने हत्‍या के दो दिन बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस को तीसरे आरोपी की तलाश है. सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और लोगों से पूछताछ के आधार पर पहचान के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के सामने दोनों ने मृतक के सिर पर रॉड से हमला करने की बात कुबूल की है.


गोरखपुर एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्‍नोई ने पुलिस लाइन के व्‍हाइट हाउस सभागार में घटना का खुलासा किया. उन्‍होंने बताया कि गोरखपुर के तिवारीपुर थानाक्षेत्र के निजामपुर के रहने वाले विकास यादव (18 वर्ष) की 24 जनवरी की शाम 7.15 बजे हत्‍या कर दी गई थी. 


इस मामले में तिवारीपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों की पहचान तिवारीपुर थानाक्षेत्र के मोहनलालपुर शिव मंदिर के पास के रहने वाले सूरज कुशवाहा और साहिल कुशवाहा के रूप में हुई है. तीसरे आरोपी की पहचान हो गई है. पुलिस जल्‍द ही उसे भी गिरफ्तार कर लेगी. 


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन युवकों ने रॉड से हमला कर विकास के सिर पर गंभीर चोट पहुंचाई थी. विकास को जिला चिकित्‍सालय ले जाया गया, जहां चिक‍ित्‍सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसपी सिटी ने बताया कि दशहरा के त्‍योहार के दौरान आरोपियों का मृतक विकास से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसी की खुन्‍नस में आरोप‍ियों ने घात लगाकर रॉड से मृतक के ऊपर हमला कर दिया. पुलिस ने आलाकत्‍ल रॉड को बरामद कर लिया है.


एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्‍नोई ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और लोगों से पूछताछ के आधार पर तिवारीपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने रॉड से हमला करने की बात पुलिस के सामने कुबूल की है. उन्‍होंने पुलिस को बताया कि दशहरा के दौरान दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में जाते समय मृतक से आरोपियों का विवाद हुआ था. इसी विवाद में विकास की हत्‍या की गई है. हत्‍या के बाद 25 जनवरी की शाम को मृतक विकास यादव का शव पोस्‍टमार्टम के बाद घर आने पर परिजनों और मोहल्‍लेवालों ने चौराहा पर चक्‍काजाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी.


यह भी पढ़ें:-


Republic Day 2023: मायावती बोलीं- 'देश के 100 करोड़ लोग सरकारी अनाज पर निर्भर, बिगड़ गई है आर्थिक हालत'