Gorakhpur Crime News: लोन की EMI चुकाने के लिए युवक बना लुटेरा, फिल्मी स्टाइल में लूटने चला बैंक, फिर..
Gorakhpur Bank Loot: एसपी सिटी ने बताया कि युवक ने कैशियर पर रिवाल्वर तानकर बैग में पैसे डालने को बोला. इस बीच चाय आदि पिलाने वाले बैंक ब्वाय ने पैनिक बटन दबा दिया. जिसके बाद युवक फरार हो गया
Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बैंक का लोन और ईएमआई चुकाने के लिए युवक लुटेरा बन गया. इतना नहीं जिस बैंक में उसका खाता रहा है, उसी बैंक को फिल्मी स्टाइल में लूटने के लिए बैंक पहुंच गया. इसी बीच बैंक ब्वाय ने पैनिक बटन दबा दिया. जिसके बाद वो फरार हो गया. बैंक को लूटने के पहले वो रेकी करके भी गया था. ये सारी वारदात बैंक और आसपास के कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद बैंक कर्मियों ने हेलमेट और मास्क पहनने के बावजूद उसे पहचान लिया और 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गोरखपुर के शाहपुर थानाक्षेत्र के असुरन चौक पर बंधन बैंक में बुधवार की शाम 4.30 बजे एक युवक घुस गया. उसने हेलमेट और मास्क लगाया था. उसने कैश काउंटर पर बैठे कैशियर की ओर बैग फेंक कर उसमें रिवाल्वर की नोक पर रुपए भर देने के लिए कहा. घबराकर कैशियर बैग में रुपए भरने लगा. इसी बीच बैंक ब्वाय ने तत्परता दिखाते हुए बैंक का पैनिक बटन दबा दिया. पैनिक बटन दबाते ही बैंक में अलार्म बज उठा. इसके बाद बैंक को लूटने घुसा लुटेरा भागकर बाहर गया और वहां से अपनी बाइक से फरार हो गया
जब बैंक कर्मियों ने बैंक का सीसीटीवी फुटेज को चेक किया, तो पता चला कि वो युवक उसकी कपड़े में एक घंटे पहले भी बैंक में रेकी करने के लिए आया था. दरअसल उस युवक का बैंक में खाता भी है. यही वजह है कि बैंक कर्मियों ने बैंक के बाहर दुकानों और प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी कैमरे की मदद से उसकी बाइक का नंबर और डिटेल हासिल कर ली. इसके बाद बैंक में जांच पर पता चला कि उसका बंधन बैंक में खाता भी है. इसके साथ ही उसने 30 लाख रुपए का होम लोन और 10 लाख रुपए का दवा कंपनी का बकाया है. 40 हजार रुपए हर माह की सैलरी और 30 हजार रुपए की ईएमआई की वजह से उसने बैंक को लूटने का अकेले ही प्लान बनाया और फिल्मी अंदाज में बैंक लूटने पहुंच गया.
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे एक युवक शाहपुर के असुरन स्थित बंधन बैंक में पहुंच गया. युवक ने हेलमेट लगाया था और गमछे से मुंह बांधा था. बैंक में जाते ही उसने कैशियर पर रिवाल्वर तान दी और बैग देकर बैंक के सारे पैसे उसमे डालने को बोला. कैरियर डरकर बैग में पैसे डालने लगा. इस बीच बैंक में चाय आदि पिलाने वाले बैंक ब्वाय ने बैंक में लगा पैनिक बटन यानी अलार्म बटन दबा दिया. इसके बाद लूट के लिए गया युवक फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बैंक से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान कर गुरुवार को गोरखपुर के चिलुआताल थानाक्षेत्र के नकहा नंबर एक स्पोर्ट्स कॉलेज के पास रहने वाले जलालुद्दीन खान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से एक रिवाल्वर और चाकू बरामद किया है. पुलिस ने बैंक के उप प्रबंधक कृष्ण कुमार की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: आजम खान के बाद अब बीजेपी विधायक की सदस्यता रद्द, कोर्ट ने सुनाई थी दो साल की सजा