Gorakhpur News: यात्रियों की रेल संरक्षण और सुरक्षा के साथ सुखमय यात्रा के लिए पूरे देश में रेलवे लाइन को विस्तार देने का कार्य चल रहा है. स्टेशनों को विकसित करने के साथ कई जगहों पर तीसरी रेल लाइन बिछाई जा रही है, जिससे यात्रा समय में कमी आएगी और ट्रेनों की क्षमता भी बढ़ेगी. गोंडा-बुढ़वल खंड में तीसरी लाइन के पहले चरण का तीसरे चरण का निरीक्षण और स्पीड ट्रायल 4 जुलाई की रेल संरक्षण आयुक्त की उपस्थिति में होगा.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आमजन की आकांक्षाओं के अनुरूप नए भारत के नए विजन को ध्यान में रखते हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार एवं विकास पर तेज गति से कार्य कर रही है. यात्री जनता की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बुढ़वल खंड (61.72 किमी.) तीसरी रेल लाइन निर्माण के प्रथम चरण में गोंडा कचहरी-करनैलगंज खंड (23.65 किमी.) का कार्य प्रगति पर है. 4 जुलाई को रेल संरक्षा आयुक्त इस तीसरी रेल लाइन का निरीक्षण और स्पीड ट्रायल करेंगे.
तीसरी लाइन से रेल यात्रियों का बचेगा समय
गोंडा कचहरी-करनैलगंज स्टेशनों के मध्य कुल 4 बड़े व 24 छोटे पुल तथा 2 आरयूबी बनाए गए हैं. इसमें कुल 5 स्टेशन हैं, जिसमें गोंडा कचहरी, कठोला, मैजापुर, कस्तूरी व करनैलगंज स्टेशन सम्मिलित हैं. इन स्टेशनों में गोंडा कचहरी, मैजापुर, करनैलगंज क्रासिंग, कठोला और कस्तूरी हाल्ट स्टेशन हैं, जिनके लिये अलग से नई स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण किया गया है. गोंडा कचहरी-करनैलगंज स्टेशनों के मध्य तीसरी रेल लाइन के खुल जाने से लाइन क्षमता में सुधार होने से इस खंड पर जन आकांक्षाओं के अनुरूप अधिक ट्रेनों का संचलन हो सकेगा.
गोंडा से बुढ़वल तक तीसरी लाइन बन जाने से यात्रा समय में कमी आयेगी और लाइन क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी. आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियां बढ़ेंगी और क्षेत्र तेजी से विकास की ओर बढ़ेगा. विद्युतीकरण सहित इस तीसरी रेल लाइन का निर्माण होने से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा. गोंडा-बुढ़वल खंड पर तीसरी रेल लाइन के निर्माण पर रुपए 714.34 करोड़ की लागत आएगी. इस तीसरी रेल लाइन का कार्य चार चरणों में पूरा किया जाना है.
परियोजना के द्वितीय चरण में करनैलगंज-घाघरा घाट (21.77 किमी.), तृतीय चरण में घाघरा घाट-बुढ़वल (11.77 किमी.), चतुर्थ चरण में गोंडा जंक्शन, गोंडा कचहरी (4.88 किमी.) खंड का कार्य पूरा करने की योजना है. तीसरी लाइन निर्माण परियोजना उत्तर प्रदेश के गोंडा, बहराइच और बाराबंकी जनपदों में अवस्थित है. इस परियोजना के अंतर्गत सरयू नदी पर 1 महत्वपूर्ण रेल पुल सहित 10 बड़े एवं 36 छोटे पुलों का कार्य सम्मिलित हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs SA T20 World Cup: भारत के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर यूपी के नेताओं ने क्या कहा? पढ़े यहां