Gorakhpur News: अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए गोरखपुर के एडीजी जोन अखिल कुमार का प्रयास अब रंग ला रहा है. दो सर्राफा व्यापारी भाइयों ने शहर के 6 चौराहों को गोद लेकर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की पहल की है. उनके इस निर्णय के सम्मान में गोरखपुर के एडीजी जोन अखिल कुमार पुलिस के अन्य आलाधिकारियों के साथ उनके यहां पहुंचे और पुलिस बैंड की धुन पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया.


6 चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की पहल की
गोरखपुर के एडीजी जोन अखिल कुमार ने ऑपरेशन त्रिनेत्र को प्रभावी बनाने के लिए शहर के आम नागरिकों के व्यापारियों, चिकित्सकों और उद्यमियों को आगे आने के लिए पहल की. इस पहल का असर भी दिखने लगा है, दो सर्राफा व्यापारी वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगवाएंगे. उनकी इस पहल पर खुश होकर गोरखपुर के एडीजी जोन अखिल कुमार गोलघर गणेश चौराहा स्थित प्रतिष्ठान पर बैंड बाजे के साथ पहुंचे. एडीजी जोन अखिल कुमार, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई, सीओ कैंट श्यामदेव, इंस्पेक्टर कैंट शशि भूषण राय ने पुलिस बैंड की धुन पर माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया.


हमेशा शहर के सामाजिक कार्यों में रहते हैं आगे
गोरखपुर के एडीजी जोन अखिल कुमार ने कहा कि शहर के दो व्यापारियों ने 6 चौराहों को गोद लिया है. उन्होंने कहा कि वह हमेशा शहर के सामाजिक कार्यों में आगे रहे हैं. हर सामाजिक कार्यों में उनका योगदान रहा है. उन्होंने शहर के छह चौराहों को चिन्हित कर बताया है, जहां वे सीसीटीवी कैमरा लगवा रहे हैं. उनकी इस पहल पर हम उनका स्वागत करने के लिए आए हैं.


ये भी पढ़ें:-


Meerut News: मेरठ में कूड़े से अटे पड़े हैं नाले, लोगों को जीने नहीं दे रही दुर्गंध, नगर निगम के दावों की खुली पोल


Lok Sabha Election 2024: अमेठी के बाद अब सोनिया गांधी और मुलायम सिंह यादव की सीट पर BJP की नजर, जानें- क्या है रणनीति